IPL 2024 Virat Kohli Record: आईपीएल 2024 में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इस सीजन विराट के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। अभी तक विराट इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके सिर पर ही ऑरेंज कैप भी है। वहीं अब विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बड़ा दावा किया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का मानना है कि विराट इस सीजन जिस कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे है वे अपने साल 2016 के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
साल 2016 में विराट ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
साल 2016 में विराट कोहली ने पूरे सीजन कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस सीजन विराट ने चार शतक भी लगाए थे। साल 2016 में विराट ने 16 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 973 रन बनाए थे। इस सीजन आरसीबी फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन फाइनल में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद को हार सामना करना पड़ा था।
Matthew Hayden said “Virat Kohli is a warrior athlete, players like him only get better. He has copped a bit of criticism around the strike rate, I love the way that it is fueled by his fire – A dangerous athlete is one that has been wounded”. [Star Sports] pic.twitter.com/dgM9Y72jYa
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: धोनी का नया वीडियो आया सामने, RCB के खिलाड़ी को मिला ‘माही’ का तोहफा
वहीं अब विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट पर बोलते हुए कहा कि विराट कोहली इस सीजन जिस तरह की फॉर्म में दिख रहे हैं वे अपने साल 2016 के प्रदर्शन से आगे निकल सकते हैं। जिसमें उन्होंने 973 रन बनाए थे। विराट की ऊर्जा मैदान पर काफी दिकती है जिस तरह से मैच के दौरान उन्होंने मैदान पर दिखाया था और सीएसके फैंस को चुप कराया था।
आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। हर मैच में विराट आरसीबी के लिए कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसके मैदान पर कोहली खिलाड़ियों और फैंस में जोश भरकर रखते हैं। अभी तक खेले गए 14 मैचों में विराट कोहली ने 155 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए है। इस सीजन विराट एक शतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 59 चौके और 37 छक्के निकल चुके हैं। आरसीबी अब प्लेऑफ में पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स के साथ अब 22 मई को आरसीबी एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: राजस्थान रायल्स को आखिरी 5 मैचों में क्यों नहीं मिली जीत? 3 बड़े कारण
ये भी पढ़ें:- RCB-RR के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर, बारिश में धुला मैच तो कौन खेलेगा क्वालीफायर