Virat Kohli Harbhajan Singh: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बीच सीजन लगातार हार के बाद अब पांच मैचों में एक के बाद एक जीत दर्ज की है। आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद आरसीबी की शानदार वापसी की चर्चा हो रही है। इस मैच में विराट कोहली के एक्सप्रेशन भी काफी चर्चित रहे।
इस सबके बीच पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सुझाव दिया है कि आरसीबी को आगामी सीजन के लिए विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाने पर विचार करना चाहिए। भज्जी का मानना है कि आरसीबी को इस बारे में एक बार विचार जरूर करना चाहिए। भज्जी ने कहा कि कोहली के पास टीम को आगे ले जाने का इरादा है। उनमें प्रतिबद्धता और आक्रामकता का सही मिश्रण दिखाई देता है।
भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर करना चाहिए विचार
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- अगर वे इस बार क्वालीफाई नहीं करते, तो उन्हें किसी भारतीय खिलाड़ी को टीम की कमान देने पर विचार करना चाहिए। भज्जी ने कहा- क्यों न विराट कोहली को कप्तान के रूप में वापस लाया जाए। भज्जी ने धोनी का उदाहरण देते हुए कहा- चेन्नई में उनका बहुत प्रभाव है। इसी तरह विराट कोहली भी एक बड़े लीडर हैं। वह जानते हैं कि वे किस तरह का क्रिकेट खेलते हैं और किस तरह का क्रिकेट खेलने की जरूरत है। विराट कोहली अच्छे इंटेंट के साथ खेल रहे हैं। मैं विराट कोहली को आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हुए देखना चाहता हूं।
All 33 Sixes of Virat Kohli in IPL 2024 💀💥pic.twitter.com/tffcKi5AV0
---विज्ञापन---— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 13, 2024
बंद दरवाजे के पीछे होनी चाहिए बात
भज्जी ने इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक और कप्तान केएल राहुल के वायरल वीडियो पर भी अपनी राय रखी। भज्जी ने कहा कि किसी भी टीम की सफलता के लिए अच्छा और सकारात्मक माहौल बनाया जाना जरूरी है। टीम मालिकों की आलोचना इस संतुलन को बिगाड़ सकती है। भज्जी ने कहा कि मैनेजमेंट और कप्तान के बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ये बातचीत दरवाजे के पीछे भी हो सकती है। यह टीम के माहौल के लिए अच्छी नहीं है।” भज्जी ने केकेआर के मालिक शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए कहा कि वे टीम का माहौल बेहतर रखते हैं और टीम के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते।
Will Jacks said – "We're lucky to have Virat Kohli in our side. It's amazing, it's Unbelievable loud especially when Virat Kohli is bat other end". pic.twitter.com/1ABInysrov
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 13, 2024
सीएसके के खिलाफ होगा अगला मुकाबला
आपको बता दें कि आरसीबी का अगला मुकाबला सीएसके के खिलाफ 18 मई को होगा। आरसीबी की उम्मीदों के लिए ये बड़ा मुकाबला है। टीम अभी 13 में से 6 मुकाबलों में जीत के बाद पांचवें स्थान पर है। आरसीबी के पास 12 पॉइंट़्स हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: जोस बटलर, विल जैक्स और रीस टॉप्ले ने छोड़ा टीम का साथ, घर हुए रवाना
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजीव गोयनका-केएल राहुल विवाद पर LSG कोच लांस क्लूजनर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये चाय के प्याले में तूफान