IPL 2024 Jos Buttler Will Jacks Reece Topley: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन के 63 मुकाबले हो चुके हैं। इतने मैचों के बावजूद अब तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स रेस से बाहर हो चुकी हैं। अब 7 टीमों के बीच कांटे की रेस चल रही है, लेकिन इससे पहले ही कई टीमों को बड़ा झटका लग गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए लौटे
दरअसल, कई खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए घर रवाना हो चुके हैं। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विल जैक्स और रीस टॉप्ले के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर घर रवाना हुए।
We’ll miss you, Jos bhai! 🥺💗 pic.twitter.com/gnnbFgA0o8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 13, 2024
आने वाले दिनों में कई और खिलाड़ी होंगे रवाना
राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स हैंडल पर बटलर की विदाई का वीडियो शेयर किया है। इसी तरह आरसीबी ने भी दोनों खिलाड़ियों के वीडियो पोस्ट कर उनके देश रवाना होने की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी नेशनल टीम की ड्यूटीज के लिए अपने देश चले जाएंगे। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन भी घुटने की चोट के चलते आईपीएल छोड़ चुके हैं।
Jacksy and Toppers are heading back home for international duties and we wish them all the very best. ✈
You were incredible in the camp and on the field this IPL. See you soon, lads. 🤗#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/qxyT5rqvU1
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 13, 2024
ये खिलाड़ी भी लौट सकते हैं घर
जो खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ने वाले हैं, उनमें चेन्नई सुपर किंग्स के मोईन अली, पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन और केकेआर के फिल साल्ट जैसे कई प्लेयर शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी आने वाले कुछ दिनों में घर लौटना शुरू कर देंगे। इस सप्ताह के अंत में उनके यूके वापस आने की उम्मीद है।
अच्छी फॉर्म में खिलाड़ी
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये अहम पड़ाव पर बड़ा झटका है। तीनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। जोस बटलर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी की है। बटलर ने 11 मैचों में 39.89 के औसत और 140.78 की स्ट्राइक रेट से 359 रन जड़े हैं। उन्होंने 2 शतक भी जमाए। वहीं आरसीबी के लिए विल जैक्स भी तूफानी फॉर्म में नजर आए। विल जैक्स ने 8 मैचों में 32.86 के औसत और 175.57 की स्ट्राइक रेट से 230 रन जड़े। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। जैक्स ने 2 विकेट भी चटकाए। वहीं रीस टॉप्ले ने 4 मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं।
Moeen Ali, Bairstow, Buttler, Sam Curran, Will Jacks, Phil Salt & Reece Topley will begin to return home in the next few days & they are expected to be back in the UK this weekend. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/zOc91UEyyl
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2024
प्लेऑफ की दहलीज पर
आईपीएल के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 में से 8 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है। टीम के पास 16 पॉइंट्स हैं और वह प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। वहीं आरसीबी 13 में से 6 में जीत दर्ज कर पांचवें स्थान पर है। आरसीबी के पास 12 पॉइंट हैं। उसका अगला मुकाबला सीएसके से है। यदि आरसीबी को इस मुकाबले में हार मिलती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजीव गोयनका-केएल राहुल विवाद पर LSG कोच लांस क्लूजनर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये चाय के प्याले में तूफान
ये भी पढ़ें: IPL 2024: आज हारी तो गुजरात टाइंटस का खेल हो जाएगा खत्म, केकेआर करेगी प्लेऑफ से बाहर