IPL 2024 Playoffs Schedule: भारत में इन दिनों क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाले IPL खेला जा रहा है। लीग के 17वें सीजन में अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बीच IPL 2024 के प्लेऑफ का शेड्यूल जारी हो गया है। इसके अलावा इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा। लोकसभा चुनाव के चलते IPL 2024 के पहले 17 दिन का शेड्यूल ही जारी किया गया था। इस दौरान 4 डबल हेडर समेत कुल 21 मुकाबले हो रहे हैं।
चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2024 का क्वालीफायर 1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा। 17वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को अहमदाबाद में होगा। दूसरे क्वालिफायर की भिड़ंत 24 मई को चेन्नई में होगी। साथ ही इस सीजन का फाइनल मुकाबला भी 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेपॉक में 12 साल बाद IPL का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले 2012 में चेन्नई में IPL का फाइनल खेला गया था।
IPL 2024: प्लेऑफ का शेड्यूल
क्वालीफायर 1 – अहमदाबाद, 21 मई
एलिमिनेटर – अहमदाबाद, 22 मई
क्वालीफायर 2 – चेन्नई, 24 मई।
फाइनल – चेन्नई, 26 मई
#TATAIPL 2024 is well and truly underway! 🙌
---विज्ञापन---How did your favourite team’s first game of the season go? 🤔
🥳 or 😢? pic.twitter.com/0cq82lGcO2
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
8 अप्रैल से शुरू होगा दूसरा फेज
चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए पहले चरण का शेड्यूल ही जारी किया गया था। अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में चुनाव होंगें। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी। दूसरे चरण की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच चेपॉक में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
पंजाब के 2 मैच धर्मशाला में होंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब किंग्स के कुछ मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से और 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। दोनों ही मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के 2 मुकाबले गुवाहाटी में होंगे। 15 मई को RR पंजाब किंग्स से और 19 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स से गुवाहाटी में भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स में हुई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब दिखेगा DC का जलवा
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रन से हराया, पाकिस्तान को हुआ फायदा