---विज्ञापन---

WTC Points Table: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रन से हराया, पाकिस्तान को हुआ फायदा

BAN vs SL: पहले टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रन से हराया। WTC 2023-25 में यह श्रीलंका की पहली जीत है। इससे पहले टीम को 2 मैच में हार मिली थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 25, 2024 14:37
Share :
Sri Lanka beat Bangladesh by 328 runs WTC Points Table
श्रीलंका ने जीता मुकाबला। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

BAN vs SL, WTC Points Table: सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रन से हराया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में यह श्रीलंका की पहली जीत है। इससे पहले टीम को अपने पिछले 2 मैच में हार मिली थी। बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंका WTC पॉइंटस टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर हार के बाद बांग्लादेश 7वें नंबर पर खिसक कई है। बांग्लादेश की इस हार का पाकिस्तान को फायदा हुआ है और टीम WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने मौजूदा साइकिल में 5 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है।

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पहली पारी में 280 रन बनाए। कप्तान धनंजय डिसिल्वा (102) और कामिंदु मेंडिस (102) ने शतक लगाया। उनके अलावा किसी भी बैटर का बल्ला नहीं चला। जवाब में बांग्लादेश टीम पहली पारी में 188 रन ही बना सकी। इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में 418 रन बना दिए और पहली पारी के आधार पर 510 रनों की बढ़त प्राप्त की। श्रीलंका की दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने ने 52, कप्तान डिसिल्वा ने 108 और कामिंदु मेंडिस ने 164 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम 182 रन पर सिमट गई। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए।

---विज्ञापन---

पॉइंट्स टेबल की स्थिति

बांग्लादेश की हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया अभी भी टॉप पर काबिज है। भारतीय टीम ने 9 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है। 2 में टीम को हार मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। टीम के 74 अंक और पॉइंट परसेंटेज 68.51 है। सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। कंगारू टीम ने अब तक 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं। 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।

टीम के 90 अंक और पॉइंट परसेंटेज 62.50 है। इसके अलावा लिस्ट में तीसरे पर न्यूजीलैंड और चौथे पर पाकिस्तान टीम है। न्यूजीलैंड ने 6 में 3 मैच जीते और 3 हारे हैं। कीवी टीम के 36 अंक और पॉइंट परसेंटेज 50 है। साथ ही पाकिस्तान ने 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे हैं। टीम के 22 पॉइंट और पॉइंट परसेंटेज 36.66 है।

ये भी पढ़ें: MI Vs GT: मैच के दौरान भिड़े हार्दिक-रोहित के फैंस, जमकर चले लात-घूंसे; सामने आया वीडियो

ये भी पढ़ें: MI Vs GT: हार्दिक के सामने बेबस नजर आए रोहित!, नए कप्तान के इशारों पर नाचते दिखे; देखें Video

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 25, 2024 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें