LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 11वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के लिए केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन मैदान पर आए। पूरन आज के मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
हालांकि, केएल राहुल यह मैच खेल रहे हैं। टॉस के दौरान निकोलस पूरन ने बताया कि राहल चोटल हैं, ऐसे में वह आराम कर रहे हैं। होम ग्राउंड पर लखनऊ को पहली जीत की तलाश है। दूसरी और पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में DC को 4 विकेट से हराया था। दूसरे मुकबले में PBKS को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 4 विकेट से हरा मिली थी।
🚨 Toss Update 🚨@LucknowIPL win the toss and elect to bat against @PunjabKingsIPL.
Follow the Match ▶️https://t.co/HvctlP1JOJ #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/D3FiVVMBgo
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024
लखनऊ की ओर से 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
लखनऊ की ओर से मयंक यादव और मणिमारन सिद्धार्थ ने डेब्यू किया है। वहीं पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल 3 विदेशी खिलाड़ियों को चुना है। ऐसे में केएल राहुल की जगह नवीन-उल-हक को मौका दिया जा सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम।
हेड टू हेड के आंकड़े
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो LSG का पलड़ा भारी नजर आता हैं। लीग में दोनों टीमें अब तक 3 बार टकराई हैं। इस दौरान केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने 2 बार बाजी मारी है। वहीं 1 मैच में पंजाब किंग्स को भी जीत का स्वाद चखने को मिला है।
इकाना में दोनों टीमों का प्रदर्शन
अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ के आंकड़ों की बात करें तो टीम ने अपने होम ग्राउंड पर 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान LSG को 3 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 2 मैच जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें 1 मुकाबले में जीत मिली है। दूसरी ओर इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने इस मैदान पर 1 ही मैच खेला और उसमें फतेह हासिल की है। PBKS ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यह कारनामा किया है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: IPL में ये लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी! वर्ल्ड कप से पहले खड़ा हो सकता है बड़ा खतरा
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्क्वाड में 12 नाम पक्के! IPL से मिलेंगे तीन बचे हुए खिलाड़ी