IPL 2024 LSG vs GT: आईपीएल 2024 में 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं मैच में लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान थोड़ा सा क्लेश देखने को मिला। जो डीआरएस को लेकर हुआ था। जिसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और बाकी कुछ खिलाड़ी अंपायर पर गर्म होते दिखाई दिए। इस दौरान शुभमन गिल ने फील्ड अंपायर से सवाल भी किया। हालांकि मामला ज्यादा नहीं बढ़ा।
क्यों हुआ था क्लेश?
मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पारी के पहले ही ओवर में लखनऊ के क्विंटन डि कॉक के रूप में पहला बड़ा झटका लग चुका था। जिसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने लखनऊ की तरफ से जेवदत्त पडिक्कल आए थे। वहीं गुजरात की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव डाल रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद जो पडिक्कल की पैड पर जाकर लगी थी।
Kalesh …
How was that not out ..?#LSGvsGT pic.twitter.com/ehLdoob1I8— khushi (@khushich277) April 7, 2024
---विज्ञापन---
उस पर उमेश यादव की तरफ से जोरदार अपील की गई थी, लेकिन अंपायर ने इसको वॉटआउट करार दिया था। इसके बाद शुभमन गिल ने उमेश यादव से पूछकर डीआरएस ले लिया था। वहीं थर्ड ने बिना अल्ट्राएज चेक किए पडिक्कल को नॉटआउट करार दिया था। जिसपर कप्तान शुभमन गिल और बाकी खिलाड़ी गरमा गए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bro doesn’t trust them at all, same Gill same 😭🥴#ShubmanGill #GTvsLSG #LSGvsGT pic.twitter.com/Mb7byeOMZO
— Tweety⁷⁷ (@beingtweety77) April 7, 2024
इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन
अभी तक आईपीएल 2024 में जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से केएल राहुल की टीम ने 2 में जीत और एक में हार का सामना किया है।
ये भी पढ़ें;- MI vs DC: मुंबई ने चखा जीत का स्वाद, ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: मुंबई इंडियंस को नसीब हुई पहली जीत, दिल्ली को 29 रन से हराया
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR Head To Head: कोलकाता के लिए आसान नहीं होगा चेन्नई को हराना, कारण यहां जान लीजिए