IPL 2024 Gautam Gambhir Video: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। क्वालिफायर 1 में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। केकेआर की जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम के मेंटोर और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने फाइनल को लेकर बड़ा दावा किया था और टीम के सभी खिलाड़ियों में जोश भरा था।
गौतम गंभीर की बात हुई सच
दरअसल सोशल मीडिया पर केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें गंभीर टीम के सभी खिलाड़ियों को स्पीच देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान गंभीर खिलाड़ियों से कहते है कोई सीनियर/जूनियर नहीं, हम सब एक टीम है। हमारा फोकस आईपीएल पर होना चाहिए। हम सभी को एक जुट होकर अपना योगदान देना है। गंभीर ने कहा था कि 26 मई को केकेआर फाइनल में होगी।
GAUTAM GAMBHIR SPEECH BEFORE IPL 2024.
– He said KKR should be there on 26th May and they’re playing the Final. 🏆pic.twitter.com/1xT3SOjEy3
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: आखिर क्यों KKR चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार, ये हैं 3 बड़े कारण
गंभीर की ये बात अब साबित हो चुकी है। दरअसल इस सीजन गौतम गंभीर केकेआर के मेंटोर हैं। गंभीर की एंट्री से टीम का प्रदर्शन काफी बदल गया है। पूरे सीजन अभी तक केकेआर की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अव्वल दिखाई दी है। टीम के खिलाड़ी भी गौतम को लेकर कह चुके हैं कि वो उनके साथ मिलकर काफी काम कर रहे हैं कैसे टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करके मैच जीतना है इन सबकी रणनीति गंभीर बनाते रहते हैं।
• 2 times IPL winning captain.
• 3 times Playoffs as a captain.
• 3 times Playoffs as a mentor.
• 1 time IPL Finalist as a mentor.Gautam Gambhir has the winner mentality 🥶 pic.twitter.com/mMFm34deqF
— Utsav 💔 (@utsav__45) May 21, 2024
चौथी बार फाइनल में पहुंची केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर फाइनल में पहुंचने के साथ-साथ चैंपियन भी बनी थी। इसके बाद साल 2021 में केकेआर फाइनल में पहुंची थी लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई थी। अब केकेआर के पास खिताब की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका है।
8 विकेट से जीता मैच
क्वालिफायर 1 मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन किया। स्टार्क ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ये भी पढ़ें:- RCB vs RR: क्या बारिश की भेंट चढ़ेगा एलिमिनेटर? आ गया मौसम विभाग का फाइनल अपडेट