KKR vs RCB: आईपीएल 2024 में 36वां मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने एक रन से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के लिए आरसीबी को आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन आखिरी गेंद पर एक रन ही बना सके। अब यहां से लगभग आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इस सीजन में आरसीबी 8 मैच खेल चुकी है जिसमें से टीम को महज एक ही मैच में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
एक रन से हारी आरसीबी
केकेआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 221 रन ही बना सकी। एक समय इस मैच में आरसीबी काफी अच्छी लय में दिखाई दे रही थी हर किसी को लग रहा था कि आरसीबी आसानी से इस मैच को जीत लेगी। लेकिन आखिर के ओवर में कोलकाता के गेदंबाजों ने टीम की मैच में वापसी करवाई। कर्ण शर्मा ने आखिरी ओवर में स्टार्क को 3 छक्के जड़कर जीत की उम्मीद जरूर जगा दी, लेकिन इसे अंजाम तक नहीं पहुंचा सके और बेंगलुरु को मैच गंवाना पड़ गया।
📽️ WATCH: A jaw-dropping finish!
The final delivery that sealed the win for the @KKRiders 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/hB6cFsk9TT#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/BR5RYrOeDM
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
आरसीबी के लिए मुश्किल होगी आगे की राह
बता दें कि बेंगलुरु 8 मैचों में से सिर्फ एक जीत के साथ अंकतालिका में सबसे आखिरी यानी 10वें स्थान पर विराजमान है। यहां से बेंगलुरु के लिए क्वालीफाई करना बहुत कठिन है। हालांकि क्रिकेट में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, टीम सिर्फ 7 मुकाबले जीतकर भी क्वालीफाई करती है, लेकिन इसके लिए भाग्य का साथ होना बहुत जरूरी है। आरसीबी जिस तरह लगातार मुकाबले हार रही है, इसे देख अब आरसीबी के लिए कोई चांस बनता नहीं दिख रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या बेंगलुरु कुछ करिश्माई कमबैक करता है, या फिर बेंगलुरु आसानी से रेस से बाहर हो जाएगा।