IPL 2024 DC vs MI Hardik Pandya Angry: आईपीएल 2024 में 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया है। इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से अपने नाम किया। इस सीजन मुबंई की ये 9 मैचों में 6वीं हार है। वहीं दिल्ली की 10 मैचों में 5वीं जीत। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का गुस्सा देखने को मिला। जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तब हार्दिक अंपायर की तरफ चिल्लाते हुए दिखाई दिए।
पंत की बल्लेबाजी, आगबबूला पांड्या
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद जब मैदान पर कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो हार्दिक पांड्या को चिल्लाते हुए देखा गया। दरअसल पंत बल्लेबाजी करते वक्त काफी समय ले रहे थे।
दरअसल पीयूष चावला के ओवर के दौरान पंत बल्लेबाजी के लिए तैयार होने में काफी समय ले रहे थे। इस दौरान हार्दिक लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और ये सब देखकर पांड्या फील्ड अंपायर पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya getting angry on MI bowlers nd this guy is future candidate for ICT captaincy!
---विज्ञापन---Never seen Rohit or dhoni getting frustrated & angry like this ! pic.twitter.com/ONOqSjqSKI
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) April 27, 2024
आसान नहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना हार्दिक बाबू, बीच मैदान में आपा खो बैठे पंड्या, VIDEO
Hardik Pandya seen angry against Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में मिल रही लगातार हार और फैंस की बेरुखी से हार्दिक पूरी तरह टूट चुके हैं. इसका असर भी अब उनके ऊपर दिख रहा है.— Shio Kumar Socialist (@ShioKumar4) April 28, 2024
गेंदबाजी में फिर फ्लॉप पांड्या
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते जेक फ्रेजर ने 27 गेंदों पर सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान जेक ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए।
Mumbai Indians batting is failing means Team India batting is failing.
Rohit Sharma,Suryakumar Yadav, Hardik Pandya are not having a consistent runs on flat pitch.
Jadeja is gone case,Jaiswal also had only one good knock. Another ICC loss is loading.pic.twitter.com/qAN0ZumhFi
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 27, 2024
इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर डाले। इस दौरान पांड्या ने 20 से ज्यादा की इकॉनमी से 41 रन खर्च किए थे और उनको कोई सफलता भी हासिल नहीं हुई थी। मुंबई की इस हार के साथ टीम के लिए प्लेऑफ की राह और ज्यादा कठिन होने लगी है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: एक टीम प्लेऑफ में आई, 3 की लगभग तय विदाई!
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: विकेटकीपर्स की भरमार, संजू सैमसन ने भरी हुंकार; सेलेक्शन पर फंसा पेंच
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: खराब फॉर्म, फिटनेस और फैंस का गुस्सा…कहीं हार्दिक को करा न दे टीम से बाहर