T20 World Cup 2024: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जहां एक तरफ बीसीसीआई जल्द ही विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है तो वहीं हार्दिक की खराब फॉर्म और फिटनेस ने सेलेक्टर्स और कप्तान की टेंशन को बढ़ा दिया है।
हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, चोट के बाद हार्दिक की सर्जरी हुई और पांड्या ने काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद आईपीएल 2024 में वापसी की। लेकिन अभी तक हार्दिक अपनी पहले वाली लय में दिखाई नहीं दिए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस फॉर्म के साथ हार्दिक को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे?
गेंदबाजी में फिसड्डी हार्दिक पांड्या
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 27 अप्रैल को मुकाबला खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने जीतकर मुंबई से पिछली हार का बदला ले लिया। दिल्ली के बल्लेबाजों ने इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या भी काफी महंगे साबित हुए।
हार्दिक ने मैच के दौरान 2 ओवर डाले, इस दौरान 20 से ज्यादा इकॉनमी के साथ हार्दिक ने 41 रन खर्च किए और पांड्या को कोई सफलता भी हासिल नहीं हुई। वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच के दौरान टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भी दिल्ली में देखा गया था। इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर अगकर की रोहित से मुलाकात होने की संभावना जताई जा रही है।
Giving Hardik Pandya the captaincy will go down as the worst decision ever taken by Management or owner whoever decided it. pic.twitter.com/vPJyvPByDd
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) April 22, 2024
रिपोर्ट्स के मुकाबिक ज्यादा खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लग चुकी है लेकिन हार्दिक पांड्या की फिटनेस और गेंदबाजी को देखते हुए अभी उनपर ज्यादा फोकस है। वैसे तो हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं लेकिन इस आईपीएल सीजन उनका ऑलराउंडर वाला प्रदर्शन अभी तक देखने को नहीं मिला है। जो कहीं न कहीं कप्तान रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा रहा है।
क्योंकि टीम इंडिया के पास हार्दिक जैसे ऑलराउंडर की कमी पहले से ही है हालांकि दूसरी तरफ शिवम दुबे का नाम सामने आ रहा है कि उनको इस बार टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है लेकिन आईपीएल 2024 में अभी तक शिवम को गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया है है। हालांकि बल्लेबाजी में शिवम कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि शिवम दुबे इस बार हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर सकते हैं।
फैंस का गुस्सा झेल रहे हार्दिक
जबसे हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है तबसे उनको फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएल 2024 के दौरान पांड्या को हर मैच के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच के दौरान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हार्दिक को ट्रोल किया गया।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अजीत अगरकर की रोहित से मुलाकात, टीम पर हुई बात! इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: मुंबई की हार के लिए कौन हैं जिम्मेदारी? हार्दिक पांड्या ने बताई असली वजह