Glenn Maxwell: IPL 2024 के 25वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। RCB की यह लगातार चौथी हार है। मैच के दौरान RCB के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह अगले मैच से बाहर हो सकते है। RCB अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी। यह मुकाबला 15 अप्रैल को बेंग्लुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
T20 Cricket can be cruel! 😕
---विज्ञापन---This season has dealt us tough hands, and the heartache is real for both our players and fans. 💔#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #MIvRCB pic.twitter.com/U0SmP7BsAF
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 11, 2024
---विज्ञापन---
अंगूठे में लगी थी चोट
गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फील्डिंग के दौरान ग्लेन मैक्सवेल कैच लेते समय मैक्सवेल के अगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। मुंबई की पारी का 11वां ओवर आकाशदीप ने किया। ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने जोरदार प्रहार किया। हालांकि, मैक्सवेल इस गेंद के बीच में आ गए और उन्होंने दोनों हाथों के गेंद को लपकना चाहा। हालांकि, वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और गेंद उनके अंगूठे में लगी। मैक्सवेल काफी दर्द में नजर आए और मैदान से बाहर चले गए।
इस सीजन नहीं चला है बल्ला
IPL 2024 में अब तक मैक्सवेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 6 मुकाबलों में 5.33 की औसत और 94.11 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 28 रन है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह खाता तक नहीं खोल पाए थे। इसके साथ ही वह लीग में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार होने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उनके अलावा दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा भी IPL में 17-17 बार खाता नहीं खोल पाए हैं।
ये भी पढ़ें: RCB vs MI: मैच के बीच अंपायर से भिड़ गए विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम से आना पड़ा बाहर
ये भी पढ़ें: RCB vs MI: अंपायर नितिन मेनन को बैन करने की उठी मांग, एक ही मैच में दिए ये 4 गलत डिसीजन