Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने घर में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं को भारी झटका लगा है, जहां तेज गेंदबाज हारिस रउफ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए। यह गेंदबाज 6.2 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चला गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बताया कि उन्हें हल्का साइड स्ट्रेन है और मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है। चोटिल होने के बाद रऊफ दोबारा गेंदबाजी करने के लिए वापस नहीं लौटे। आने वाले हफ्तों में शायद वह कोई गेंद भी न फेंक पाएं, जिससे उन पर पूरी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में पाकिस्तानी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो। मैच में रउफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए ट्राई-सीरीज के पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की। वह पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, जिन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और टॉम लैथम का अहम विकेट लिया।
Haris Rauf, who was having a brilliant day with the ball, is walking off the field, seemingly in a lot of pain.
Worrisome news for Pakistan. Hope it’s nothing serious. pic.twitter.com/5FDQ56ZJ23
---विज्ञापन---— Ehtsham Ul Haq (@Shami1302) February 8, 2025
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: खून से लहूलुहान कीवी खिलाड़ी, तौलिए से कवर किया चेहरा, मैदान पर हुआ बड़ा हादसा
रऊफ की चोट पर PCB का बयान
रऊफ की चोट पर पीसीबी ने कहा, ‘मैच के दौरान गेंद फेंकने के बाद उनकी छाती और पेट की मांसपेशियों के बाएं हिस्से में तेज दर्द हुआ। जांच में पता चला कि उन्हें हल्के लेवल का साइड स्ट्रेन है। उनका तुरंत इलाज किया जा रहा है और इलाज के बाद मैदान पर वापसी के लिए फिर से जांच की जाएगी।’
सैम अयूब भी हो चुके हैं बाहर
अगर रउफ वास्तव में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं, तो वह चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाले दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज सैम अयूब टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि मेजबान और डिफैंडिंग चैम्पियन के रूप में पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। हालांकि रउफ की यह चोट उनकी जीत की संभावनाओं को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कटक के मैदान पर भारत को हराना मुश्किल! इतने साल पहले मिली थी हार