---विज्ञापन---

टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, मुंबई इंडियंस के लिए सालों तक बिखेरा था जलवा

Saurabh Tiwary Retirement : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 12, 2024 19:29
Share :
Indian Team Players Saurabh Tiwary Retirement from international cricket
Saurabh Tiwary Retirement (Image Credit 'X')

Saurabh Tiwary Retirement : बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। भारत के लिए 3 वनडे मैच खेलने वाले सौरभ तिवारी ने 12 फरवरी सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने भारत के लिए 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। जिसके बाद से वह सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेल पाए थे। सौरभ तिवारी ने अपनी आखिरी वनडे मैच 2010 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से इन्हें भारत के लिए दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

सौरभ तिवारी ने भारत के लिए डेब्यू मैच 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला था, लेकिन वह भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। उन्हें भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच खेलना का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए थे। सौरभ तिवारी ने अपनी रिटारमेंट को लेकर कहा कि मैं मैंने यह फैसला अपने प्रदर्शन के आधार पर नहीं लिया है। मेरे घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे से यह अक्सर पूछा जाता है कि मै इसके बाद क्या करूंगा हालांकि मैं बस क्रिकेट को जानता हूं इसलिए मैं आगे भी इस खेल से जुड़ा रहूंगा।

2008 में किया था आईपीएल डेब्यू

सौरभ तिवारी ने आईपीएल डेब्यू 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था। जिसके बाद से उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 93 मैच खेले हैं। जिसमें 28.73 की औसत के साथ 1494 रन बनाए हैं। सौरभ ने अपने आईपीएल करियर में दिल्ली डेयरडेविल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2021 में राजस्थान रॉयल के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से वह बाहर चल रहे हैं।

हरियाणा के खिलाफ खेला आखिरी फर्स्ट क्लास मैच

सौरभ तिवारी ने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2024 में हरियाणा के खिलाफ खेला था। झारखंड की तरफ से खेलने वाले सौरभ तिवारी अपने आखिरी मैच की आखिरी पारी में 3 रन ही बना पाए थे। बता दें कि 34 वर्षीय सौरभ कुमार ने विराट कोहली की कप्तानी में 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। जिसके बाद उन्हें उसी साल मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल किया।

ये भी पढ़ें-  टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, मुंबई इंडियंस के लिए सालों तक बिखेरा था जलवा

ये भी पढ़ें- IPL 2024 : गावस्कर ने अफगान खिलाड़ी को बताया धोनी की कॉपी, कहा बिल्कुल वैसे खेलता है

ये भी पढ़ें- हरभजन का रनअप, मुरली का एक्शन, वॉर्न का टर्न; कुवैत के गेंदबाज का कमाल, फेंकी ‘Ball of The Century’!

खबर आगे लिखी जा रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 12, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें