---विज्ञापन---

खेल

रणजी के रण में औंधे मुंह गिरे भारतीय स्टार्स, दिग्गजों ने कटाई नाक, सिर्फ दो खिलाड़ी घरेलू टेस्ट में पास

रणजी ट्रॉफी के रण में उतरे भारतीय स्टार प्लेयर्स औंधे मुंह गिरे। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत समेत दिग्गज खिलाड़ियों का हाल बेहाल रहा।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jan 30, 2025 16:35
Ranji Trophy

Indian Players Ranji Trophy: इंटरनेशनल क्रिकेट में हाथ लग रही लगातार नाकामी से पीछा छुड़ाने के लिए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रणजी के रण में उतरे। क्रिकेट फैन्स और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि घरेलू टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज फुल नंबर से पास होंगे। हालांकि, अब तक की कहानी तो ठीक उल्टी रही है। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल समेत इंडियन प्लेयर्स रणजी ट्रॉफी में औंधे मुंह गिरे हैं। जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित का हाल बेहाल रहा, तो यशस्वी और अय्यर ने भी नए-नवेले गेंदबाजों के आगे आसानी से सरेंडर कर दिया। पंत को तो अपना खाता खोलने के भी लाले पड़ गए थे और वह सिर्फ एक ही रन बना सके। दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर जैसे-तैसे 17 रन बनाने में सफल रहा।

औंधे मुंह गिरे टीम के दिग्गज

रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग की शुरुआत हुई, तो सबकी निगाहें रोहित शर्मा के ऊपर टिकी हुई थी। मगर भारतीय कप्तान जम्मू कश्मीर के खिलाफ दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। फर्स्ट इनिंग में रोहित के बल्ले से 19 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 3 रन निकले। वहीं, दूसरी इनिंग में हिटमैन 28 रन बनाकर चलते बने। यशस्वी की भी यही कहानी रही। दोनों इनिंग्स को मिलाकर टीम इंडिया का सलामी बल्लेबाज महज 30 रन ही बना सका। चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह पाने के बाद श्रेयस अय्यर भी रणजी के रण में चारों खाने चित हो गए। अय्यर दो पारियों में सिर्फ 28 रन ही बना सके।

---विज्ञापन---

पंत-राहुल भी फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में लगातार नाकाम रहे ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट में भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके। सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में पंत सिर्फ एक रन बना सके, तो दूसरी इनिंग में उन्होंने 17 रन बनाए। हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक की ओर से मैदान पर उतरे केएल राहुल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। पहली इनिंग में राहुल बढ़िया शुरुआत करने के बाद 26 रन बनाकर अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर चलते बने। अब दूसरी पारी में राहुल क्या दमखम दिखा पाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

विकेट के लिए गेंदबाज भी तरसे

सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों का भी हाल बेहाल रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आए मोहम्मद सिराज रणजी में भी रंग में दिखाई नहीं दिए। विदर्भ के खिलाफ जारी मुकाबले में सिराज ने पहली इनिंग में 18 ओवर का स्पेल फेंका। हालांकि, इस स्पेल में सिराज किफायती तो रहे, लेकिन उनकी झोली में सिर्फ एक ही विकेट आया। इंजरी से लौटने के बाद से कुलदीप यादव भी लय में दिखाई नहीं दिए। खबर लिखे जाने तक कुलदीप ने 10 ओवर का स्पेल फेंका, लेकिन वह सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम कर सके। प्रसिद्ध कृष्णा भी आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए।

उम्मीदों पर खरे उतरे सिर्फ गिल-जडेजा

भारतीय टीम की ओर से सिर्फ शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ही उम्मीदों पर खरे उतर सके। गिल ने पंजाब की ओर से खेलते हुए दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। गिल ने 171 गेंदों पर 102 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, सर जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से लय में दिखाई दिए। जड्डू की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी इनिंग में 7 विकेट झटके। मैच में 12 विकेट लेने के साथ-साथ जडेजा ने 36 गेंदों पर 38 रन की दमदार पारी भी खेली।

First published on: Jan 30, 2025 04:35 PM

संबंधित खबरें