DC vs KKR: आईपीएल 2025 का 48वां लीग मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल कर रहे हैं, जबकि कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस सीजन दिल्ली की टीम ने अब तक 9 में से 6 मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं कोलकाता ने भी 9 मैच खेले हैं, लेकिन उसे सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है और इस समय वह सातवें नंबर पर है।
KKR की टीम में हुआ एक बदलाव
दिल्ली की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, KKR ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टीम में अनुकूल रॉय को शामिल किया गया है।
TOSS UPDATE – #KKRvDC
Axar Patel has won the toss and elected to bowl first vs KKR
📸: JioHotstar pic.twitter.com/sroOy64WAJ
— CricTracker (@Cricketracker) April 29, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा