Minnu Mani Tiger: 25 साल की युवा भारतीय महिला क्रिकेटर मिन्नू मणि के परिवार में मातम छा गया है, जहां उन्होंने बताया कि उनकी चाची केरल के वायनाड में बाघ के हमले में मारी गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। मिन्नू की 48 वर्षीय चाची राधा पर शुक्रवार को कॉफी बीन्स की कटाई करते समय एक बाघ ने बेरहमी से हमला कर दिया। उसकी मौत के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए।
इस विरोध की वजह से ही सरकार को यह घोषणा करनी पड़ी कि अगर अधिकारी बाघ को जिंदा नहीं पकड़ सके तो उसे गोली मार दी जाएगी। ONmanorama के हवाले से मिन्नू ने लिखा, ‘यह खबर काफी चौंकाने वाली है। मुझे अभी-अभी इसके बारे में पता चला। पंचरक में बाघ के हमले की शिकार मेरी चाचा की पत्नी हैं।’ उन्होंने इलाके के लोगों की सुरक्षा की मांग की और उम्मीद जताई कि बाघ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि बाघ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, जिससे इलाके के लोगों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।’
A 45-year-old tribal woman, aunt of Indian cricketer Minnu Mani, was mauled to death by a tiger on Friday in Kerala’s Wayanad district.https://t.co/YPtBqfLL0m
— Sambad English (@Sambad_English) January 24, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टी-20 में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश करेगी फैंस का मजा किरकिरा?
प्रियंका गांधी ने जताया दुख
इस घटना पर वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने भी दुख जताया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘राधा की दुखद मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है, जिन्हें पंचराकोली, मनंतवाडी में कॉफी की फसल काटते समय बाघ ने मार डाला था। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। इस मुद्दे के समाधान के लिए स्थायी समाधान की तत्काल आवश्यकता है।’
I am deeply saddened by the tragic loss of Smt. Radha, who was killed by a tiger while harvesting coffee in Pancharakolly, Mananthavady. My heartfelt condolences to her family.
There is an immediate need for sustainable solutions to address this pressing issue.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 24, 2025
ऐसा है मिन्नू मणि का करियर
इस बीच केरल सरकार ने राधा के परिवार को तत्काल 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि मिन्नू मनी ने भारत के लिए तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः तीन और पांच विकेट लिए हैं। मिन्नू महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हैं। उनहोंने इस टीम के लिए आठ मैचों में तीन विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं हार्दिक पांड्या, बनाने होंगे केवल 5 रन