WTC Final Scenario: टीम इंडिया को बेंगलुरु टेस्ट में आठ विकेट से करारी हार मिली है। भारत ने कीवी टीम के सामने 107 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में हारने के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है। इस हार के बाद टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जोर लगाना पडे़गा। एक नजर टीम को अब डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए क्या-क्या करना होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ‘कोई उम्मीद नहीं दिखती…’, जडेजा का बड़ा बयान, क्या टीम इंडिया की हार तय?
भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले अब टोटल सात मैच खेलने हैं। टीम को इनमें से चार मैच जीतने की जरूरत है। बेंगलुरु में हारने के बाद टीम को अब कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अगले दोनों मैच जीतने होंगे। यही नहीं, टीम को पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी दो मैच जीतने की दरकार होगी। इस तरह सात में से चार मैच जीतकर टीम इंडिया आसानी से फाइनल में जगह बना लेगी। लेकिन मान लीजिए टीम इंडिया इनमें से तीन मैच ही जीतती है तो फिर उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
🚨 HISTORY AT CHINNASWAMY…!!! 🚨
---विज्ञापन---– New Zealand won their first ever Test match in India in 36 years. 🤯 pic.twitter.com/mMLNLMtA2d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2024
लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने पर भारत की नजरें
भारत अगर इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहता है तो यह लगातार तीसरी बार होगा, जब टीम ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। टीम हालांकि अब तक एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है।
India’s WTC Final scenario after the first test loss against New Zealand:
> They now need to win 4 out of the remaining 7 matches, or
> Secure 3 wins and 1 draw to stay in contention for the final.
India need to step up in the upcoming matches! #INDvsNZ pic.twitter.com/nuyol0ROHr
— Dev Sharma (@SharmaDev90) October 20, 2024
लॉर्ड्स में खेला जाएगा फाइनल
टीम को सबसे पहली बार न्यूजीलैंड जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबले में हार मिली थी। आईसीसी पहले ही यह ऐलान कर चुका है कि इस बार फाइनल मुकाबला अगले साल 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मैच के लिए 16 जून का रिजर्व डे भी रखा गया है।
ये भी पढ़ें:- चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर क्या BCCI के आगे झुक गया है पाकिस्तान? इस शर्त पर अब भी अड़ा