Indian Archers in Dhaka: भारत की तीरंदाजी टीम को बांग्लादेश में एक ऐसे खौफनाक मंजर का सामना करना पड़ा जो कि उन्होंने शायद ही कभी सोचा होगा. एशियाई आर्चरी चैंपियनशिप से वापस लौट रही 11 सदस्यों वाली टीम इंडिया 10 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही फंस गई. ढाका की सड़कों पर लगातार हो रहे दंगों के बीच फ्लाइट बार-बार लेट हो रही थी और अंत में जानकारी मिलती है कि फ्लाइट रद्द हो गई है. इसी के साथ उस समय कोई बैकअप फ्लाइट भी उपलब्ध नहीं थी. 11 सदस्यों वाली टीम इंडिया में 2 खिलाड़ी नाबालिग भी थे.
@airindia Is this the standard you provide to national archer ? After our flight issue, we’re placed in a lodge instead of a proper hotel, which is far below basic accommodation standard
We have the right to safe, clean, & stay arrangements, especially after such a disruption. pic.twitter.com/SEkiGsy06Z---विज्ञापन---— Dr Arvind Yadav (@dr_arvindyadav) November 16, 2025
लोकल बस में बिना सुरक्षा के किया सफर
खिलाड़ियों का आरोप है कि इस पूरे समय के दौरान उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. जब फ्लाइट रद्द हो गई तो उन सभी को सड़क पर हो रही हिंसा के बीच में एक लोकल बस में ले जाया गया, जिसमें खिड़कियां तक नहीं थी. सभी खिलाड़ियों ने डर के साए में बस में सफर किया.
तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने पीटीआई से बात करते हुए इस डरावने वक्त के बारे में बताया, उनकी 15 नवंबर की रात 10 बजकर 5 मिनट की फ्लाइट थी, जिसके लिए सभी खिलाड़ी 9 बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. इसी के साथ जब वो खिलाड़ी फ्लाइट में बैठ गए थे तब उन्हें बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी है, जिसके चलते फ्लाइट रद्द होगी.
खराब धर्मशाला में दिए गए कमरे
बिना किसी सुरक्षा के लोकल बस में सफर करने के बाद सभी खिलाड़ियों को एक ऐसी जगह ठहराया गया, जो कि बेहद ही खराब थी. किसी धर्मशाला की तरह दिखने वाली जगह में एक ही कमरे में 6 बिस्तर वाला कमरा दिया गया, जिसका वॉशरूम बहुत ही गंदा था. इससे पहले सभी खिलाड़ी फ्लाइट के इंतजार में रात 2 बजे तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करते रहे लेकिन किसी की तरफ से उनकी कोई मदद नहीं की गई.
इसके बाद खिलाड़ी अगले दिन सुबह 7 बजे की फ्लाइट से भारत के लिए रवाना हुए. फ्लाइट में देरी होने की वजह से खिलाड़ियों को यहां भी परेशानी का सामना करना पड़ा और अलग-अलग शहरों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई.










