India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहला और दूसरा दिन भारत ने अपने नाम किया था. वहीं 12 अक्टूबर को मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में अपना रंग जमाते हुए नजर आए. दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 140/4 रन बना लिए थे. वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने वापसी की.
248 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज
518 रनों का पीछा करने के लिए उतरी वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी 81.5 ओवर में ही 248 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से कोई भी स्टार खिलाड़ी खासा प्रभावित नहीं कर सका. सबसे ज्यादा रन एलिक अथनाजे ने बनाए. उन्होंने 84 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाई होप ने 57 गेंदों में 36 रन बनाए थे
कुलदीप यादव ने खोला पंजा
वेस्टइंडीज को 248 रनों पर सिमटाने में कुलदीप यादव ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 26.5 ओवर में 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 26.5 ओवर में 82 रन खर्च किए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 19 ओवर में 46 रन खर्च कर 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें:-‘हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह मत मारो’, ब्रायन लारा ने टीम इंडिया की ‘रन मशीन’ से की अपील
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की वापसी
फॉलो ऑन मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में वापसी की. सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल 145 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के भी निकले हैं. इसके अलावा शाई होप 103 गेंदों में 66 रन पर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज 49 ओवर में 2 विकेटे के नुकसान पर 173 रन बना चुकी है. वेस्टइंडीज फिलहाल 97 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें:- ‘2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, ऑस्ट्रेलिया को कूट देना’, फैन ने लगाई रोहित से गुहार, VIDEO वायरल