---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एक्टिव भारतीय क्रिकेटर्स में किसके नाम सबसे ज्यादा रन, इस नंबर पर हैं बाबर

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को एक और सुपरहिट मुकाबला होने जा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों पर, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 22, 2025 11:16
Team India

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की राइवलरी दुनिया की सबसे रोमांचक राइवलरी में से एक हैं। जब भी ये दो टीमें आमने-सामने होती हैं, तब दुनियाभर के करोड़ों फैंस इस महामुकाबले को देखने के लिए बेताब रहते हैं। दोनों देश अब एक और आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ने को बेताब हैं, जहां 23 फरवरी को दोनों के बीच एक और सुपरहिट मुकाबला होने जा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं उन एक्टिव भारतीय खिलाड़ियों पर, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा सबसे आगे

वैसे तो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 2526 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं, जो अब रिटायर हो चुके हैं। मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों में कप्तान रोहित शर्मा के नाम पड़ोसी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 मैचों में 51.35 की शानदार औसत से 873 रन बनाए हैं। इसमे दो शतक और आठ फिफ्टी शामिल हैं।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CT 2025: इन टीमों पर मंडराया सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा, देखें पॉइंट्स टेबल

विराट खेल चुके हैं 183 रनों की पारी

बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैचों में 52.15 की शानदार औसत से 678 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और दो फिफ्टी जड़ी, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन रहा है। बात करें पाकिस्तान की तो उसकी तरफ से पूर्व कप्तान बाबर आजम ने आठ मैचों में सिर्फ 218 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी निकली, जहां 50 रन उनका हाई-स्कोर रहा।

दुबई में भारतीय टीम का दबदबा

दुबई के मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। यहां खेले गए 7 वनडे मैचों में से भारत ने 6 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच टाई रहा है। इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने दो मैच खेले हैं और इन दोनों में जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है। टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 25,000 दर्शकों की भीड़ के चलते निश्चित तौर पर दबाव पाकिस्तान पर होगा।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को जीतता देखना चाहता है ये पूर्व भारतीय, बयान से हर कोई हैरान

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 22, 2025 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें