India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। शुरुआती दोनों मैच हारने के बाद टीम इंडिया सीरीज भी गंवा चुकी है। दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह भी काफी कठिन दिख रही है। पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया। रोहित, विराट, पंत, सरफराज कोई खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में कमाल नहीं दिखा पाया। वहीं अब तीसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार ही बाहर रह सकता है। जिसकी बड़ी वजह भी सामने निकलकर आ रही है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है आराम
टीम इंडिया दो मैच हार चुकी है। वहीं अब तीसरा मैच जीतकर रोहित एंड कंपनी सीरीज को 2-1 पर खत्म करना चाहेगी। वहीं तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया की गेंदबाजी की सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा वर्कलोड होने के चलते बुमराह को मुंबई टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते एक बार फिर से मोहम्मद सिराज को खेलते हुए देखा जा सकता है।
Gautam Gambhir on Jasprit Bumrah’s Workload. pic.twitter.com/U9710brr8P
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 23, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टेस्ट सीरीज हारने के बाद एक्शन मोड़ में BCCI, खिलाड़ियों के लिए जारी किया सख्त फरमान
दरअसल बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बुमराह लगातार खेल रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसमें जसप्रीत बुमराह का फिट रहना काफी अहम है। जसप्रीत बुमराह का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी काफी अहम होने वाली है।
Jasprit Bumrah’s performance in this series –
Matches – 2
Wickets – 3
Average – 42.33His bowling average in this series has been one of the worse of his entire test career.
This shows how much he has been vital for his team in the past few years especially at home.
Hopefully… pic.twitter.com/VRMIyKg7WV— Politics N Cricket 🏏 🇮🇳🏴🎵 🎥🎤 (@rs_3702) October 26, 2024
पुणे टेस्ट में नहीं मिला विकेट
बेंगलुरु टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद जसप्रीत बुमराह पुणे टेस्ट में कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। जबकि टीम इंडिया को इस गेंदबाज से हमेशा विकट की उम्मीद होती है। हालांकि पुणे टेस्ट में बुमराह को ज्यादा गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया था क्योंकि स्पिनर्स को इस पिच पर ज्यादा मदद मिल रही थी। दोनों टीमों की तरफ से स्पिनर्स ने ज्यादा विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: विराट, बुमराह या पंत नहीं, हार के बाद रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों का किया बचाव