---विज्ञापन---

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, राजकोट में जड़ दिया लगातार दूसरा दोहरा शतक

Yashasvi Jaiswal Double Century: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर से दोहरा शतक जड़ दिया है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बैक टू बैक मैच में दोहरा शतकीय पारी खेली है। दोहरा शतक जड़ने के साथ-साथ बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 18, 2024 13:10
Share :
India vs England Rajkot Test Yashasvi Jaiswal Back to Back Double Century
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। Image Credit- News 24

Yashasvi Jaiswal Double Century: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। जायसवाल ने एक बार फिर से डबल सेंचुरी जड़ दिया है। विशाखापट्टनम टेस्ट में भी जायसवाल के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला था, अब एक बार फिर से राजकोट में भी जायसवाल ने ये कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने बैक टू बैक मैच में दोहरा शतक ठोक दिया है। खिलाड़ी ने आज 231 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया है। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 14 चौके और 10 छक्के भी निकले हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन की वापसी, टीम इंडिया के साथ जुड़े; भारत के लिए खुशखबरी

---विज्ञापन---

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्का

यशस्वी जायसवाल ने मैच के तीसरे दिन ही सेंचुरी जड़ दिया था, लेकिन फिर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इससे इंग्लैंड को लगा कि जायसवाल से जान छूटी, लेकिन बल्लेबाज एक दिन में ही फिट हो गए और एक गिल के आउट होते ही चौथे दिन फिर से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर पहुंच गए। जायसवाल ने आते ही तूफानी पारी खेलनी शुरू कर दी। जायसवाल ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बना दिया है। जायसवाल एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जायसवाल इस मैच में अभी तक 10 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोनों ही खिलाड़ी ने भारत के लिए एक टेस्ट पारी में अधिकतम 8 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 3rd Test Live: भारत को मिल चुकी है 400 प्लस की लीड, मजबूत स्थिति में दिख रही भारतीय टीम

---विज्ञापन---

3 शतक जिसमें दो दोहरा शतक

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल के लिए राजकोट में तीसरा शतक है। जायसवाल ने तीनों ही शतकों को लंबी पारी में तब्दील किया है। जायसवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था, इस मैच में भी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद जायसवाल ने दूसरा शतक विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था, जायसवाल ने इस शतक को भी दोहरा शतक तक पहुंचा दिया था। अब एक बार फिर से जायसवाल ने राजकोट में तीसरा शतक जड़ा। यशस्वी ने इस शतक को भी दोहरा शतक में तब्दील कर दिया है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Feb 18, 2024 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें