Ravindra jadeja Rajkot Test : हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। BCCI ने 10 फरवरी को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। तीसरे टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हो गई है। अब राजकोट टेस्ट से पहले यह सवाल उठ रहा है कि अगर रवींद्र जडेजा प्लेइंग 11 में वापसी करते हैं तो वह किसकी जगह पर शामिल किए जाएंगे।
बीसीसीआई ने जब टीम का ऐलान किया था। उसमें साफ-साफ कहा था कि जडेजा को मेडिकल टीम की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद ही वह तीसरा टेस्ट मैच खेल पाएंगे। हालांकि जडेजा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि वह राजकोट टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। पर वह किसी जगह लेंगे यह अभी भी सवाल है।
Kuldeep Yadav getting some batting lessons from Rohit Sharma. KS Bharat also listening.
Axar Patel, Ravindra Jadeja, Mohammed Siraj in the nets; W Sundar, R Ashwin and Mukesh Kumar bowling pic.twitter.com/UFhRoj2GKQ
---विज्ञापन---— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 13, 2024
जडेजा इस खिलाड़ी की लेंगे जगह
राजकोट टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। अगर बीसीसीआई मेडिकल टीम जडेजा को पूरी तरह से फिट करार कर देती है, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक बार फिर वापसी करेंगे। जिसके बाद कुलदीप यादव को तीसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। दरअसल हैदराबाद टेस्ट में चोटिल होने के बाद कुलदीप यादव को विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में शामिल किया गया था। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किया था। पर अब जडेजा की वापसी पर कुलदीप यादव को उनकी जगह खाली करनी पड़ सकती है।
The bond between Rohit Sharma and Kuldeep Yadav 🫂. pic.twitter.com/iBjxKoHPIT
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 5, 2024
जडेजा की फिटनेस पर सवाल
रवींद्र जडेजा को भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। पर बीसीसीआई ने अभी तक उनकी फिटनेस पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि जडेजा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह राजकोट टेस्ट मैच में खेल सकते हैं, लेकिन उसके लिए बीसीसीआई मेडिकल टीम को उन्हें फिटनेस में क्लीन चिट देनी होगी। बता दें कि जडेजा हैदराबाद टेस्ट में गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आए थे।
#OnThisDay in 2018, a #RohitSharma hit a century and a four-fer from #KuldeepYadav helped India to victory in an ODI at Gqeberha.
– That victory sealed India's first series triumph in any bilateral series in and against South Africa 🔥 pic.twitter.com/WGkJojsN5R— CricVipez (@CricVipezAP) February 13, 2024
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। उसके बावजूद भारत को हैदराबाद टेस्ट मैच 28 रन से गंवाना पड़ा था। अगर जडेजा एक बार फिर टीम में वापसी करते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी मजबूती देखने को मिलेगी।
राजकोट में होगा तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा। यह मैच 15 फरवरी से शुरू होगा। कप्तान रोहित शर्मा राजकोट टेस्ट में विजय प्राप्त करके सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नजर भी सीरीज में बढ़त लेने पर होगी। ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। राजकोट टेस्ट मैच सीरीज डिसाइडर के लिए अहम भी माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें – AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया में आया रसेल का तूफान, IPL से पहले KKR की हुई बल्ले-बल्ले
ये भी पढ़ें – Ranji Trophy 2024 : कोहली के शेर ने रणजी में किया कमाल, 4 गेंदों पर झटक लिए 4 विकेट
ये भी पढ़ें – भारत के पूर्व कप्तान और 11 टेस्ट खेल चुके दिग्गज क्रिकेटर का निधन, BCCI ने जताया दुख