---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टूटा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 82 रन बनाते ही अपने एक 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Aug 1, 2025 05:00
IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एकबार फिर से टीम इंडिया को टॉस में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में खराब शुरुआत देखने को मिली। हालांकि पहले दिन 82 रन बनाते ही टीम इंडिया ने अपना ही एक 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिसके बाद अब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने नया इतिहास लिख डाला है।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

---विज्ञापन---

भले ही ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कुछ खास शुरुआत नहीं रही हो लेकिन पहले दिन 82 रन बनाने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने अब शुभमन गिल की कप्तानी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के अपने ही 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 1978-79 में टीम इंडिया ने सुनील गावस्कर की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 3270 रन बनाए थे। ये रिकॉर्ड अब टूट चुका है।

पांचवें टेस्ट के पहले दिन 82 रन बनाने के साथ ही टीम इंडिया ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने एशेज सीरीज में साल 1989 में इंग्लैंड के खिलाफ 3877 रन बनाए थे।

पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप

पांचवें टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित रहा। यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा था। जायसवाल महज 2 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद केएल राहुल 14 और कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए थे। साईं सुदर्शन ने काफी समय क्रीज पर बिताया था, लेकिन वे भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। रवींद्र जडेजा भी पहली पारी में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए, जडेजा पहली पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: टीम इंडिया का साथ नहीं छोड़ रही बुरी किस्मत, कप्तान शुभमन गिल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

First published on: Aug 01, 2025 05:00 AM

संबंधित खबरें