India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 रनों से जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। मैच के आखिरी दिन पहले सेशन में टीम इंडिया की तरफ से काफी खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके चलते इंग्लैंड के आखिरी 4 बल्लेबाज 36 रन भी नहीं बना पाए थे। वहीं इस मैच में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 56 साल बाद टीम इंडिया के लिए एक बड़ा कारनामा करके दिखाया है।
सिराज-कृष्णा ने किया बड़ा कारनामा
ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 5 और कृष्णा ने 4 विकेट हासिल किए। सिराज और कृष्णा ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों नें 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा 56 साल बाद करके दिखाया है।
जिसके चलते अब सिराज-कृष्णा की जोड़ी टेस्ट की दोनों पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली भारत की दूसरी जोड़ी बन गई हैं। इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से कारनामा साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिशन सिंह बेदी और एरापल्ली प्रसन्ना ने करके दिखाया था।
The summary of what transpired on Day 5 😎
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
Mohd. Siraj 🤝 Prasidh Krishna#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/yV49m1UeDn
आखिरी दिन इंग्लैंड पर नहीं बने 36 रन
इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य था, लेकिन इंग्लिश टीम 369 रनों पर ढेर हो गई थी। पांचवें दिन जहां टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 4 विकेट की दरकरार थी तो वहीं इंग्लैंड को 36 रन चाहिए थे, लेकिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के सामने अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए और टीम इंडिया ने मैच को जीत लिया। मैच की पहली पारी में कृष्णा और सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए थे। इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करने के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: गौतम गंभीर के इन 3 फैसलों ने इंग्लैंड में पलट दी बाजी, भारत को मिला जबरदस्त फायदा