India vs England 4th Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया चौथे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही है। मैनचेस्टर टेस्ट में अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रहीं, क्योंकि ऋषभ पंत पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए क्रिस वोक्स की गेंद पर गंभीर रूप से घायल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। वहीं पंत की इंजरी पर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइक एथरटन का बड़ा बयान सामने आया है।
पंत की चोट पर क्या बोले पूर्व कप्तान
स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइक एथरटन ने कहा “अगर पंत सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा। अगर वे फिर से वापस आकर बल्लेबाजी करते हैं तो मैच को बदल सकते हैं। हालांकि इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता और न ही हमें कुछ पता है। उनकी चोट काफी गंभीर लग रही थी। अगर उनकी चोट गंभीर नहीं होती तो उनको गोल्फ कार्ट में नहीं ले जाया जाता।” अब ऐसे में अगर ऋषभ पंत इस मैच या सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका होने वाला है।
“Much depends on Rishabh Pant!”
Michael Atherton on the “massive blow” Pant’s injury could prove to be at Old Trafford… 😬 pic.twitter.com/fEbeN4kTaN
---विज्ञापन---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
पंत की चोट पर साईं सुदर्शन ने भी दिया अपडेट
साईं सुदर्शन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की चोट को लेकर बताया कि “वे काफी दर्द में दिख रहे थे। वे स्कैन के लिए गए थे और हमें रातभर में पता चल जाएगा।” जब ऋषभ पंत 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तो क्रिस वोक्स की एक गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर में जा लगी थी, जिसके बाद उनके पैर से खून भी आ गया था। देखते ही देखते पंत के पैर की सूजन बढ़ती चली गई और उनसे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। इसके बाद पंत को गोल्फ कार्ट के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया।
RISHABH PANT CANT WALK – A BIG BLOW FOR INDIA.
– Wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/MsxCpJewm0
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे। टीम इंडिया की तरफ से पहले दिन यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन ने अर्धशतक लगाए ते। जायसवाल ने 58 और सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘दोबारा नहीं लौटे तो…’ ऋषभ पंत की चोट पर साईं सुदर्शन ने दिया बड़ा अपडेट