India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो सकती है। जिसके बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में वापसी के बाद एक खिलाड़ी का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। दरअसल सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल को इंजरी हो गई थी। जिसके बाद राहुल को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं लेकिन तब तक राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए थे। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल पूरी तरह से फिट हैं और चौथे टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
Rajat Patidar dismissed for a 10 ball duck.
---विज्ञापन---Feeling bad for him !!#INDvsENG #INDvENG#INDvENGTestpic.twitter.com/OdVc2BvXCp
— Anvar Khan (@anvarkhan63) February 17, 2024
---विज्ञापन---
रजत पाटीदार हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि अभी तक रजत इस मौके को पूरी तरह से भुना नहीं पाए हैं। जिसके चलते अब अगर चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल की वापसी होती है को रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को भी डेब्यू का मौका मिला था। जिसको इन दोनों खिलाड़ियों ने दोनों हाथों से भुनाया। दोनों मैचों में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने बेहतरीन पारियां खेली थी। जिसके चलते अब रजत पाटीदार ही चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
KL Rahul will play in the 4th Test at Ranchi. [Sports Tak]
– Great news for Indian team. 🇮🇳 pic.twitter.com/WaWHdDlInH
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 19, 2024
After the post-match press conference was over, when a journalist asked how close KL Rahul is, Rohit Sharma responded “ he should be okay. ”
It will be great if he plays the next match. But if he doesn’t then also it’s okay, health is also important. Eagerly waiting…!!! pic.twitter.com/8siUewS3DS
— Juman Sarma (@cool_rahulfan) February 18, 2024
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रजत पाटीदार ने 32 और दूसरी पारी में महज 9 रन बनाए थे। इसके बाद रजत को तीसरे टेस्ट मैच में भी मौका मिला। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रजत ने 5 और दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे में सेलेक्टर्स रजत पाटीदार को और मौका देने के मूड में नहीं होंगे। अगर केएल राहुल पूरी तरह से फिट होंगे तो निश्चित तौर पर उनकी रांची टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार है सीरीज के पहले मैच में राहुल ने बेहतरीन पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, धाकड़ बल्लेबाज की होगी एंट्री
ये भी पढ़ें:- युजवेंद्र चहल को RCB ने क्यों नहीं किया था रिटेन? सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें:- BCCI का मनोज तिवारी के खिलाफ एक्शन, रणजी ट्रॉफी को लेकर की थी टिप्पणी