India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डीआरएस का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। जिस पर क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी प्रतिक्रियाए भी दे रहे हैं। तीसरे दिन जब जो रूट एल्बीडब्ल्यू आउट हुए थे तब भी अंपायर्स कॉल और डीआरएस पर काफी सवाल उठे थे। फील्ड अंपायर ने जो रूट को आउट नहीं दिया था लेकिन बाद में टीम इंडिया की तरफ से डीआरएस का उपयोग किया गया। डीआरएस के बाद जो रूट को आउट पाया गया। अब डीआरएस विवाद में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की भी एंट्री हुई है और माइकल वॉन ने डीआरएस में बदलाव करने की मांग उठाई है। पू्रव इंग्लिश क्रिकेटर का मानना है कि मैच के दौरान कम से कम एक आईसीसी अधिकारी वहां मौजूद हो।
Hey Stokes,
---विज्ञापन---Do you still want to discontinue Umpires’ Call? #INDvENG #INDvsENGTest pic.twitter.com/uiFE2bIAY4
— Ash (@Ashsay_) February 23, 2024
---विज्ञापन---
माइकल वॉन का सुझाव
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताया कि कहने वाली पहली बात यह है कि मूल रूप से मुझे खेल में टेक्नोलॉजी पसंद है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें जहां भी संभव हो सुधार के लिए प्रयास नहीं करना चाहिए। दूसरा मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने इस सीरीज में इसके बारे में कुछ ज्यादा ही सोचा किया है। हां, कुछ अजीब दिखने वाले फैसले हुए हैं। ओली पोप पिछले दो टेस्ट मैचों की पहली पारी में दो बार एलबीडब्ल्यू हुए हैं। जैक क्रॉली भी कुछ ऐसे ही आउट हुए।
This should’ve been Umpires Call. Thoughts?? pic.twitter.com/6mZUC1pqwW
— Garvika (@dvincentstrange) February 25, 2024
पहले से उठ रही DRS को खत्म करने की मांग
अंपायर्स कॉल अब बल्लेबाजों के लिए काफी सिर दर्द बन चुका है। रांची टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के कई बल्लेबाज डीआरएस के बाद अंपायर्स कॉल पर आउट हुए। जिसके सोशल मीडिया पर भी अंपायर्स कॉल को लेकर काफी बहस छिड़ती हुई दिखी। इससे पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी अंपायर्स कॉल को खत्म करने की मांग कर चुके हैं। रांची टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को लेकर आर अश्विन ने एल्बीडब्ल्यू की अपील की थी लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन बाद में डीआरएस के बाद अंपायर को अपना फैसला चेंज करना पड़ा था।
रांची टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत
रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को महज 145 रनों पर ढेर कर दिया था। जिसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए थे। अब टीम की रांची टेस्ट पर पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: माइलस्टोन की दहलीज पर भारतीय टीम, रांची टेस्ट जीतने पर बरकरार रहेगा यह इतिहास
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘हीरो नहीं बनने का’ रोहित शर्मा ने दी सरफराज खान को वॉर्निंग, वायरल हुआ Video