---विज्ञापन---

IND vs ENG 4th Test Day 1 Stump: पहले दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड का स्कोर 302 रन पर 7 विकेट

India vs England 4th Test Day 1 Stump: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने पहले दिन शतक लगाया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 23, 2024 17:02
Share :
India vs England 4th Test Day 1 Stump ranchi test sports 18 jiocinema
India vs England 4th Test Day 1 Stump ranchi test sports 18 jiocinema

India vs England 4th Test Day 1 Stump: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है। जिसमें इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने करियर का 31वां शतक लगाया। जबकि भारत के खिलाफ रूट का यह 10वां शतक हैं। रूट 106 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं उनके साथ बल्लेबाज ओली रॉबिन्सन भी 60 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड ने पहले दिन के पहले सेशन में 5 विकेट जल्दी गंवा दिए थे। जिसके बाद क्रीज पर आए जो रूट ने पारी को संभला। वहीं पहले दिन भारत की तरफ से आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा मोहम्मद सिराज 2 विकेट और आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया था।

मैच का ताजा अपडेट

रांची टेस्ट मैच के पहले दिन के स्टंप तक इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। पहले दिन के सेशन की बात करें तो जहां पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा था तो वहीं दूसरे सेशन में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बाजी मारी थी। जबकि तीसरा सेशन दोनों ही टीमों के नाम रहा। बता दें कि जो रूट और ओली रॉबिन्सन दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद लौटे। अब दूसरे दिन का खेल 24 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच को आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी होगी तो आप जियो सिनेमा ऐप पर भी मैच का फ्री में मजा उठा सकते हैं।

मैच का ताजा अपडेट

चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला है। बिहार के इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है। जिसके बाद अब उनका टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा हो गया है। भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को शुरुआती झटका देने की सोच से गेंदबाजी कर रही है।

टीम इंडिया:- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

रांची टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड टीम ने चौथे टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। इंग्लैंड टीम में रांची टेस्ट मैच के लिए दो बदलाव देखने को मिले हैं। चौथे टेस्ट मैच से स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद और तेज गेंदबाज मार्क वुड को बाहर रखा गया है। जबकि ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर को रांची टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है।

इंग्लैंड टीम:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऋषभ पंत के हाथों में फिर से होगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, फैंस के लिए खुशखबरी

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘नौकरी से हाथ धो बैठेंगे…,’ ईशान किशन को फिर हार्दिक पांड्या के साथ देख भड़के फैंस

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची की पिच का क्या रहेगा मिजाज, जानें गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद

 

First published on: Feb 23, 2024 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें