---विज्ञापन---

IPL 2024: ‘नौकरी से हाथ धो बैठेंगे…,’ ईशान किशन को फिर हार्दिक पांड्या के साथ देख भड़के फैंस

IPL 2024 Ishan Kishan And Hardik Pandya Gym Video: हार्दिक पांड्या के साथ ईशान किशन को एक बार फिर देखा गया है। इसके बाद फैंस भड़क गए। कई लोगों ने ईशान किशन पर गुस्सा निकाला और उन पर गलत संगत का आरोप लगाया। यह वीडियो जिम सेशन का है और जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 22, 2024 22:32
Share :
IPL 2024 Ishan Kishan Hardik Pandya Together Gym Video Fans Angry Reactions
Ishan Kishan, Hardik Pandya

IPL 2024 Ishan Kishan And Hardik Pandya Gym Video: ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से ही अपना नाम वापस ले लिया था। उसके बाद से उनको लेकर अलग-अलग विवाद जारी हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें हार्दिक पांड्या के साथ भी बड़ौदा में ट्रेनिंग करते देखा गया था। वहीं वह रणजी ट्रॉफी से लगातार बीसीसीआई के निर्देश देने पर भी दूरी बनाकर रहे। इस कारण कई विवाद भी खड़े हुए, लेकिन ईशान हैं कि मानते नहीं। उन्हें एक बार फिर हार्दिक पांड्या के साथ देखा गया और इसका नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईशान जिम के अंदर हार्दिक पांड्या से ट्रेनिंग लेते दिख रहे हैं।

हार्दिक ने ईशान को दी जिम में ट्रेनिंग

इस वीडियो की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के साथी खिलाड़ी ईशान किशन को जिम सेशन के लिए गाइड करते दिख रहे हैं। दरअसल हार्दिक वेट उठाने के लिए ईशान को गाइड कर रहे हैं। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं फैंस एक बार फिर ईशान किशन को हार्दिक पांड्या के साथ भड़क गए हैं। गुस्से में फैंस इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Schedule: मुंबई इंडियंस से चेन्नई सुपर किंग्स तक, देखें सभी 10 टीमों का शेड्यूल

ईशान को हार्दिक के साथ देख भड़के फैंस

हार्दिक पांड्या को जब से मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है, लोगों का गुस्सा चरम पर है। रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने का यह गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है। 22 फरवरी की शाम जब आईपीएल शेड्यूल जारी हुआ, उसके कुछ ही देर बाद ईशान किशन का हार्दिक पांड्या के साथ यह वीडियो वायरल हो गया। इसको देख किसी ने कहा कि ईशान किशन नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। तो कोई बोला कि ईशान अब आईपीएल प्लेयर ही बनकर रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: ‘रोहित को कप्तान बनाओ…,’ शेड्यूल आने के बाद मुंबई इंडियंस के पोस्टर पर फैंस ने दिए रिएक्शन

ईशान किशन को पिछले कुछ समय से इंटरनेशल क्रिकेट में नहीं देखा गया है। उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक लेने का ऐलान किया था। इसके बाद वह कई इवेंट में दिखे। बोर्ड की नाराजगी की खबरें आईं। उनके रणजी नहीं खेलने पर भी बोर्ड के गुस्सा होने की जानकारी मिली। फिर वह हार्दिक के साथ आईपीएल मोड में दिखे और उसके बाद अब दोनों का जिम वीडियो जले पर नमक छिड़कने जैसा था।

यह भी देखें:- क्या IPL 2024 से पहले Rohit Sharma , Suryakumar Yadav छोड़ेंगे Mumbai Indians, Final Deal आई ?

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Feb 22, 2024 10:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें