India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए अब टीम इंडिया को पांचवें दिन 135 रन बनाने होंगे, जो उतना आसान भी होने वाला नहीं है क्योंकि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 58 रन के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। जिसमें कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और आकाश दीप शामिल रहे। वहीं चौथे दिन गेंदबाजी में टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर कमाल का प्रदर्शन किया। लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भारतीय स्पिन गेंदबाज ने 51 साल के बाद 4 विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है।
लॉर्ड्स में छाए वाशिंगटन सुंदर
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 12.1 ओवर में महज 22 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ वाशिंगटन सुंदर लॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चौथे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। आखिरी बार लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1974 में देखने को मिला था, जब पूर्व दिग्गज बिशन सिंह बेदी ने 6 विकेट चटकाए थे। अब 51 साल के बाद वाशिंगटन सुंदर ने ये खास उपलब्धि हासिल की है।
ENGLAND LOST LAST 6 WICKETS FOR JUST 38 RUNS. 🤯
– Washington Sundar, the game changer with 4/22. 🇮🇳 pic.twitter.com/E41kPoAbwK
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 13, 2025
लॉर्ड्स में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन चौथे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। चौथे दिन वाशिंगटन ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को क्लिन बोल्ड किया था। जिसमें जो रूट, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर शामिल रहे।
भारत को बनाने है 135 रन
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए थे। फिलहाल केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद है, अब पांचवें दिन राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। अभी इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 135 रन बनाने हैं। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन ही बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- ND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच में अंपायर के फैसले पर उठे सवाल, जो रूट के पक्ष में दिया फैसला