India vs England 2nd Test: एजेबस्टन टेस्ट का आज पांचवां दिन है। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए आज 536 रन बनाने होंगे, जबकि टीम इंडिया को एजबेस्टन में इतिहास रचने के लिए 7 विकेट चटकाने है। इंग्लैंड के लिए काफी बड़ी चुनौती होने वाली है, लेकिन ये ऐसी टीम है जो आखिर तक हार नहीं मानती है। इस बार चुनौती अलग होने वाली है इंग्लैंड को वो करके दिखाना होगा जो आज तक टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं हुआ है, जिसके चलते एजेबस्टन टेस्ट में मेजबान की हार लगभग तय मानी जाती है।
इंग्लैंड को रचना होगा इतिहास
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। उनके टेस्ट क्रिकेट के सबसे दिग्गज खिलाड़ी जो रूट भी चौथे दिन महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि हैरी ब्रूक अभी क्रीज पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं पिछले मैच में 184 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले जेमी स्मिथ की बैटिंग आनी बाकी है। अब पांचवें दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 536 रन बनाने का बड़ा कारनामा करना होगा।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास आजतक पांचवें दिन 500 रन भी नहीं बने है। बात अगर टेस्ट क्रिकेट में आखिरी सबसे बड़े स्कोर की करें तो साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में आखिरी दिन 459 रन बने थे। इसके अलावा बात टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी रन चेज की करें तो वो साल 2003 में वेस्टइंडीज ने करके दिखाया था। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन का टारगेट चेज किया था।
Stumps on Day 4 in Edgbaston!
---विज्ञापन---A magnificent day for #TeamIndia comes to an end 🙌
India need 7⃣ wickets on the final day to win the 2nd Test
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/tttip5pAbg
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
दूसरी पारी में भारत ने बनाए थे 427 रन
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ती तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। चौथे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 427 रन बनाए थे। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगाते हुए 161 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 69, ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल ने 55 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा करुण नायर और नीतीश रेड्डी ने एकबार फिर से टीम को निराश किया। दूसरी पारी में करुण ने 26 रन बनाए थे, जबकि नीतीश के बल्ले से महज 1 रन ही निकला था।
आकाश दीप-सिराज ने दिलाई अच्छी शुरुआत
दूसरी पारी में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत दिलाई। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 3 विकेट 72 रन के अंदर ही गिर गए थे। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट चटकाया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने पहली बार किया ये कारनामा, विराट की कप्तानी में भी नहीं हुआ था ऐसा