भारत ने दूसरे मैच को रोहित शर्मा की शतकीय पारी और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 44.3 ओवर में अपने नाम कर लिया। 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल किया।
India vs England 2nd ODI LIVE Score: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया था, जबकि पिछले मैच में नहीं खेलने वाले विराट कोहली की वापसी हुई थी। भारत ने ये मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।
नीचे पढ़ें पल-पल का अपडेट्स।
हार्दिक पांड्या 6 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर 42 ओवर में 286/6 है।
केएल राहुल 10 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। भारत का स्कोर 40.4 ओवर के बाद 275/5 है। क्रीज पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
37वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर रन आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 258/4 है। केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए हैं।
रोहित शर्मा के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है। रोहित 90 गेंदों में 119 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के अपने नाम किए। भारत का स्कोर 30.2 ओवर में 221/3 है। भारत को जीत के लिए 84 रनों की दरकार है।
रोहित ने 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 80 गेंदों में 110 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद 194/2 है।
विराट कोहली 8 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। उन्हें आदिल रशीद ने 19.3 ओवर में आउट किया। इससे पहले शुभमन गिल 16.4 ओवर में 52 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए थे। गिल को जेमी ओवर्टन ने आउट किया था। भारत का स्कोर 21 ओवर में 158 रन है।
लंबे अरसे बाद रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक आया है। वह 33 गेंदों में 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर10.2 ओवर में 83/0 है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। 6.1 ओवर में भारत का स्कोर 48/0 है। रोहित 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि गिल 17 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। फ्लड लाइट खराब होने के कारण मुकाबले को फिलहाल रोक दिया गया है।
केएल राहुल ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से लियाम लिविंगस्टोन को 49.4 ओवर में पवेलियन लौटाया। लिविंगस्टोन रन आउट हो गए। वह दो रन लेना चाहते थे। लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सके। इसकी अगली ही गेंद यानी 49.5 ओवर में राहुल ने एक और रन आउट किया। इस बार उन्होंने मार्क वुड को निशाना बनाया। वह एक रन भागने का प्रयास कर रहे थे। 49.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 304/10 है। भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 305 रन बनाने होंगे। जडेजा ने इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
48.5 ओवर में इंग्लैंड ने अपना 8वां बल्लेबाज खो दिया। हर्षित राणा ने आदिल रशीद को आउट किया। उन्होंने 5 गेंदों में 3 चौके की मदद से 14 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड का स्कोर 49 ओवर में 297/8 है। क्रीज पर लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
47.1 ओवर में मोहम्मद शमी के इस मैच में पहली सफलता मिली। उन्होंने गस एटिकसन को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड का स्कोर 47.1 ओवर के बाद 272/7 है।
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को छठा झटका दिया है। 44.6 ओवर में जडेजा ने जेमी ओवरटन को 6 रनों पर चलता किया।
42.3 ओवर में जो रूट को रवींद्र जडेजा की गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 72 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह शतक नहीं बना सके। 42.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 249/5 है।
हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। जोस बटलर 35 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 38.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 219/4 है। क्रिज पर लियाम लिवंगस्टोन नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं, जबकि जो रूट अर्धशतक बनाकर शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आउट करके टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है। ब्रूक ने 52 गेंदों पर 31 बनाए। भारत का स्कोर 175-3 है।
इंग्लैंड टीम के 150 रन पूरे हो गए हैं। इस समय क्रीज पर जो रूट 27 जबकि हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि वो भारत के सामने 300 से ज्यादा रनों का टारगेट रखे।
दिग्गज स्पिनर रविंद्र जडेजा ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई है और खतरनाक बेन डकेट को पवेलियन भेजा है। डकेट ने मैच में 56 गेंदों पर 65 रनों की जोरदार पारी खेली। इंग्लैंड का स्कोर 102-2 है।
वरुण चक्रवर्ती ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल कर लिया है। वरुण ने फिल सॉल्ट को पवेलियन की राह दिखाई है। इंग्लैंड को पहला झटका 81 के स्कोर पर लगा है।
फिल सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों का सिरदर्द बढ़ा दिया है। दोनों ने मिलाकर नौ ओवर में 66 रन जोड़ दिए है। ऐसे में भारत को विकेट की सख्त तलाश है।
फिल सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने इंग्लैंड को जोरदार शुरुआत दिलाई है, जहां दोनों ने पहले पांच ओवरों में 35 रन जोड़ दिए हैं।
इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है, जहां फिल सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने आगाज किया है। भारत की ओर से बॉलिंग अटैक की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की।
फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका मिला है।
इस मैच में विराट कोहली की वापसी हो रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम उनकी जगह किस खिलाड़ी को बाहर करेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बारामती स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा मैच होना है। इस मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होना है।