---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: 79 रन की विस्फोटक पारी, फिर भी अभिषेक शर्मा नहीं बने प्लेयर ऑफ द मैच, ये खिलाड़ी पड़ा भारी

India vs England 1st T20I: पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा का तूफानी अंदाज देखने को मिला। हालांकि, 79 रन पारी खेलने के बाद भी उनको प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jan 23, 2025 07:25
IND vs ENG Abhishek Sharma
IND vs ENG Abhishek Sharma

India vs England 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता में खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल की विस्फोटक पारी खेली थी। बावजूद इसके वे प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बने थे, बल्कि दूसरा भारतीय खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उनपर भारी पड़ता हुआ दिखाई दिया।

वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की थी। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना पाई थी। टीम इंडिया की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। खासकर वरुण चक्रवर्ती ने जिस तरह से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया मेहमान टीम 150 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी।

---विज्ञापन---

इस मैच में गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वरुण ने जोस बटलर, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों को आउट किया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते वरुण को प्लेयर ऑफ दे मैच चुना गया था।

ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: रोहित शर्मा क्यों नहीं कर रहे मुंबई की कप्तानी? ये है बड़ी वजह

अभिषेक ने खेली थी विस्फोटक पारी

इंग्लैंड द्वारा जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। भारतीय टीम की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके लगाए थे। इसके अलावा संजू सैमसन ने 20 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अभिषेक के आगे मजाक बना इंग्लिश बॉलिंग अटैक, तूफानी पारी खेलकर चकनाचूर कई बड़े रिकॉर्ड्स

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 23, 2025 07:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें