India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाए। वहीं, अक्षर पटेल इंग्लैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद की एक बेहद खतरनाक इन स्विंग गेंद पर चकमा खाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। रशीद की ये खतरनाक गेंद देखकर नॉनस्ट्राइक पर खड़े शुभमन गिल ने भी अपना सिर पकड़ लिया था।
आदिल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए अक्षर
दरअसल, जब अक्षर पटेल 57 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके सामने आदिल रशीद थे। आदिल रशीद ऐसी खतरनाक गेंद डाली कि अक्षर चारोखाने चित हो गए। गेंद सीधे अक्षर के स्टंप पर जा लगी। आदिल की ये खतरनाक गेंद देखकर गिल भी काफी हैरान रह गए थे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षर पटेल 57 ने इस मैच में 57 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान अक्षर ने 6 चौके और एक चौका लगाया।
Adil Rashid 🙌#cricket #INDvENG #Adilrashid pic.twitter.com/B7y7RaLS5i
— Aman (@Amanriz78249871) February 6, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: फॉर्मेट बदला, लेकिन रोहित का वही हाल, 7 गेंदों में खत्म हो गई पारी, कप्तान साहब फिर फ्लॉप
आदिल रशीद ने चटकाए 2 विकेट
इस मैच में आदिल रशीद ने अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच में गेंदबाजी करते हुए आदिल रशीद ने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने केएल राहुल और अक्षर पटेल का विकेट चटकाया था।
TAKE A BOW, SHUBMAN GILL. 🌟
– 87 (97) with 14 fours. Batted at No.3 in Virat Kohli’s absence and perfectly took the job on his shoulders. 💪 pic.twitter.com/P7J3S3Idfy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
4 विकेट से भारत ने जीता मैच
मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने लक्ष्य को 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: डेब्यू मैच में फ्लॉप हुए यशस्वी जायसवाल, इस गेंदबाज ने भेजा पवेलियन