---विज्ञापन---

खेल

IND vs BAN U-19: यूएसए के बाद अब बांग्लादेश को चित करने पर भारत की नजरें, जानें मुकाबले की डिटेल्स

IND vs BAN U-19 India vs Bangladesh: जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर-19 वनडे विश्व कप खेला जा रहा है. 15 जनवरी को भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया. अब टीम इंडिया दूसरा मैच 17 जनवरी को खेलने वाली है. भारतीय टीम की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी.आइए मुकाबले की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 16, 2026 19:44
भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर 19
भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर 19
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

IND vs BAN U-19: अंडर 19 वनडे विश्व कप का आगाज हो चुका है. 15 जनवरी को भारतीय अंडर 19 टीम ने यूएसए के खिलाफ पहला मुकाबला खेला और जीत हासिल करते हुए शानदार आगाज किया. अब भारतीय टीम टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 17 जनवरी को बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी.

कब और कहां होगा मुकाबला?

अंडर-19 वनडे विश्व कप की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर कर रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावेयो में होगा. भारतीय समयानुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1 बजे होगी. वहीं, मुकाबले की शुरुआत से आधे घंटे पहले टॉस होगा. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारत अंडर-19 बनाम बांग्लादेश अंडर-19 मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026 के बीचों बीच आई स्मृति मंधाना के इस विदेशी लीग में खेलने की खबर, कब होगा ये टूर्नामेंट?

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत अंडर 19 और बांग्लादेश अंडर 19 के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं. भारत ने 21 मैच जीते हैं. जबकि बांग्लादेश ने 6 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है.

---विज्ञापन---

क्वींस पार्क स्टेडियम, बुलावायो की पिच रिपोर्ट

क्वींस पार्क स्टेडियम में अब तक 99 मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 51 मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन है,जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 197 रन है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे वनडे में हार के बाद भड़के अश्विन, इस स्टार बॉलर को प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर उठाया सवाल

वैभव सूर्यवंशी पर निगाहें

वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. वैभव ने 975 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 978 रन बनाए हैं. ऐसे में वह 4 रन बनाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.

यूथ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

विजय जोल: 1404 रन
यशस्वी जयसवाल: 1386 रन
तन्मय श्रीवास्तव: 1316 रन
शुभमन गिल/उन्मुक्त चंद: 1149 रन
सरफराज खान: 1080 रन
विराट कोहली: 978 रन
वैभव सूर्यवंशी: 975 रन

भारत अंडर-19 की संभावित प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), उधव मोहन, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल.

बांग्लादेश अंडर-19 की संभावित प्लेइंग 11: अजीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), ज़वाद अबरार, समियुन बसीर रतुल, शेख परवेज़ जिबोन, रिज़ान होसन, शहरिया अल अमीन, शादीन इस्लाम, एमडी अब्दुल्ला, फरीद हसन फैसल, कलाम सिद्दीकी अलीन, रिफत बेग.

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, उधव मोहन, मोहम्मद एनान.

बांग्लादेश U19 टीम: जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजन होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज़ जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद.

First published on: Jan 16, 2026 07:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.