Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। टीम इंडिया को लेकर अब एक गुड न्यूज सामने आ रही है, जहां नियमित कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि रोहित 24 नवंबर को पर्थ में टीम से जुड़ जाएंगे।
भारतीय टीम 9 से 11 नवंबर के बीच तीन बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी, लेकिन रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए थे। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को एक बेटे को जन्म दिया था और तब से उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा अटकलों का विषय बना हुआ है।
🚨 CAPTAIN ROHIT IS COMING 🚨
– Rohit Sharma is likely to join the Indian team on November 24th. [Cricbuzz] pic.twitter.com/xebL1eGKGf
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर भड़के जसप्रीत बुमराह, लगा दी जमकर ‘लताड़’
बुमराह के हाथ में टीम की कमान
कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि रोहित 22 नवंबर से पहले पर्थ में होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्रिकबज की एक रिपोर्ट बताती है कि रोहित ने बीसीसीआई को इस बारे में बता दिया है कि वो रविवार को टीम में शामिल हो जाएंगे। रोहित की गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले दिन में बुमराह ने रोहित के संपर्क में रहने की बात कही थी।
रोहित को लेकर क्या बोले बुमराह
पर्थ टेस्ट की शुरुआत की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा, ‘मैंने पहले रोहित से बात की थी। लेकिन यहां आने के बाद मुझे टीम की अगुवाई करने के बारे में थोड़ी स्पष्टता मिली।’ बुमराह ने भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने की संभावना का भी संकेत दिया। टेस्ट से पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ‘शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और जाहिर है वह इस टीम का अहम हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि मैनेजमेंट भी उन पर पैनी नजर रख रहा है। उम्मीद है कि चीजें सही होंगी और आप उन्हें जल्द यहां भी देख सकते हैं।’
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किस पर लगेगी सबसे पहले बोली? ये 6 खिलाड़ी हैं दावेदार