दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 164-5 है। भारत इस समय कंगारू टीम से 310 रन पीछे है, जबकि उसके पांच विकेट बाकी है।
India vs Australia 4th Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की 140 रनों की पारी की बदौलत पहली पारी में 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा रविंद्र जड़ेजा को तीन जबकि आकाश दीप को दो विकेट मिले। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने पांच विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की पारी खेली। टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है।
नीचे पढ़ें दूसरे दिन की हाइलाइट्स-
स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को एक के बाद एक झटके देते हुए आकाश दीप को चलता किया है। आकाश दीप अपना खाता भी नहीं खोल सके। भारत का स्कोर 159-5 है।
कंगारू टीम ने भारत को डबल झटका देते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत की है। टीम यशस्वी के विकेट से उभरी ही नहीं थी कि टीम ने अब विराट कोहली का भी विकेट गंवा दिया है। भारत का स्कोर 154-4 है।
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अनलकी रहे हैं, जहां वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। उन्होंने 82 रन बनाए। भारत का स्कोर 154-3 है।
विराट-यशस्वी की जोड़ी ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर मैच में टीम की वापसी कराई है।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 126-2 है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैच में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। यह उनके करियर की चौथी फिफ्टी है। इसी के साथ भारत का स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पैट कमिंस की गेंद पर आकर्षक कवर ड्राइव लगाकर महफिल लूटी है। इस शॉट से उनके आत्मविश्वास में इजाफा होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली यशस्वी का साथ देने आए हैं।
टी-ब्रेक से ठीक पहले टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में दूसरा झटका लगा है। राहुल को पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 24 रन बनाए।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 50 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय क्रीज पर केएल राहुल 24 जबकि यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर इस समय 51-1 है।
कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला है। दोनों ने अब तक दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़ दिए हैं।
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भारत की खराब शुरुआत रही है, जहां टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन बनाकर पैट कमिंस के शिकार बने हैं।
यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की पारी का आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने बॉलिंग अटैक की शुरुआत की है।
ऑस्ट्रेलिया की पारी 474 रनों पर खत्म हुई है। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की पारी खेली, जबकि भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
आखिरकार स्टीव स्मिथ की पारी का अंत हो गया है। उन्हें तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चलता किया, जिससे उनकी 140 रनों की पारी खत्म हो गई।
भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने पारी का तीसरा विकेट झटकते हुए मिचेल स्टार्क को पवेलियन की राह दिखाई है। स्टार्क ने 15 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे दिन जबरदस्त खेल दिखाते हुए पहले सेशन में 150 के करीब रन बना डाले हैं। लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर 454-7 है। इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ 139 और मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर नाबाद हैं।
कंगारू कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ने से चूक गए हैं। उनकी पारी लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने खत्म की।
स्टीव स्मिथ के धांसू शतक के दम पर कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। स्मिथ ने कप्तान कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी कर ली है।
कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ दिया है। उनके इस शतक के दम पर टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
स्टीव स्मिथ की जोरदार पारी की बदौलत कंगारू टीम ने 350 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय स्टीव स्मिथ 86 जबकि कप्तान पैट कमिंस 34 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम का स्कोर 359-6 है।
चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए अब तक सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ दिए हैं। ऐसे में भारत विकेट की तलाश में है।
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की नजरें एक बार फिर से अपने सदाबहार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हैं, जो अब अपने नाम अब तक तीन विकेट कर चुके हैं।
चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी। इसमें एक नाम दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी था। स्मिथ पहले दिन 68 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। उनकी कोशिश अब शतक पूरा करने पर है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। टीम इंडिया की कोशिश कंगारू टीम को 350 रनों से पहले ऑलआउट करने पर होगी।