India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। टीम इंडिया की एक बार फिर से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली थी। पहली पारी में टीम महज 180 रनों पर ढेर हो गई थी। पर्थ टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली पिंक बॉल के सामने फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने कोहली पर सवाल उठाए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से सीखने की दी सलाह
पर्थ टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से लंबे समय के बाद शतक देखने को मिला था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि एडिलेड में भी कोहली अपनी यही फॉर्म जारी रखेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने महज 7 रन बनाए थे।
जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि विराट को नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन से सीखना चाहिए, क्योंकि दोनों ने बहुत सारी गेंदें छोड़ी, जिससे उन्हें रन बनाने में मदद मिली। आप हर गेंद पर शॉट नहीं खेल सकते और विराट आसानी से उस गेंद को छोड़ सकते थे जिसने उनका विकेट लिया। वह जानते हैं कि गुलाबी गेंद लाल गेंद से ज्यादा तेज आती है और उछाल भी होता है। पहली पारी में कोहली मिचेल स्टार्क का शिकार बने थे।
Cheteshwar Pujara Said “I think Virat should learn from McSweeney and Marnus, as the two left a lot of deliveries, which helped them to score runs. You can’t play a shot on every ball and Virat could have easily left the ball that took his wicket” (Star)
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 6, 2024
ये भी पढ़ें:- IND Vs AUS: मैदान पर भिड़े सिराज और हेड, भारतीय गेंदबाज ने कुछ यूं दिया जवाब, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 337 रन
टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए और अच्छी बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हेड ने 17 चौके और चार शानदार छक्के लगाए। इसके अलावा मार्नस लाबुसेन ने 64 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, दिक्कत में नजर आए बूम-बूम बुमराह, बीच मैदान पर चला इलाज