---विज्ञापन---

खेल

IND A vs SA A: रुतुराज गायकवाड़ के शतक के आगे बेबस हुई साउथ अफ्रीका, भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत

India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका A टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. 13 नवंबर को राजकोट में भारत A बनाम साउथ अफ्रीका A के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने शतक जमाया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 13, 2025 21:57

India A vs South Africa A: भारत A और साउथ अफ्रीका A के बीच 3 मैचों की अनऑफिशियल सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 13 नवंबर को राजकोट में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाए थे. अफ्रीका की ओर से 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया, जबकि 3 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने कमाल कर दिया. भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेली.

3 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे साउथ अफ्रीका A की ओर से रुबिन हरमन ने 1 गेंदों में 0 रन बनाए, जबकि रिवाल्डो मूनसामी 14 गेंदों में 10 रन बनाकर लौटे. इसके बाद जॉर्डन हरमन 0 और कप्तान एमजे एकरमैन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में डायन फॉरेस्टर ने 83 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, जबकि डेलानो पोटगीटर 105 गेंदों में 90 रन बनाए. वहीं ब्योर्न फोर्टुइन ने 59 रनों की पारी खेली. इन खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारी के दमपर साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए थे. भारत की ओर से हर्षित राणा ने 2 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप को भी 2 सफलता मिली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंIPL 2026 के ऑक्शन से पहले CSK टीम में होंगे बड़े बदलाव! कई स्टार प्लेयर्स की विदाई लगभग तय

---विज्ञापन---

भारत ने हासिल किया लक्ष्य

286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली. रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई. भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा, उन्होंने 25 गेंदों में 31 रन बनाए. जबकि रियान पराग ने 10 गेंदों में 8 रन बनाए. गायकवाड़ ने 129 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 12 चौके भी अपने नाम किए. भारत ने 49.3 ओवर में ही 290/6 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR ने चली बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

First published on: Nov 13, 2025 09:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.