Women’s ODI World Cup 2025 IND W vs PAK W: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर लगातार इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की. वहीं इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की गेंदबाज नशरा संधू के बीच थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली. जिसकी जवाब भारतीय कप्तान ने अपने ही अंदाज में दिया. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
हरमनप्रीत कौर और नशरा के बीच हुई नोकझोंक
दरअसल पाकिस्तान की तरफ से पारी का 22वां ओवर नशरा संधू ने डाला था. इस ओवर की आखिरी गेंद डालकर नशरा ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की तरफ आंख दिखाई. पहले तो हरमनप्रीत पाकिस्तानी खिलाड़ी की तरफ देखती रहीं, उसके बाद उन्होंने नशरा पर कुछ कमेंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 34 गेंदों पर महज 19 रनों की ही पारी निकली थी.
🙂↔️💉 pic.twitter.com/9vqCC0zEhv
— Unsung Captain 👑 (@_harrykaur7_) October 5, 2025
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W: टीम इंडिया की जीत पर इरफान पठान का ट्वीट वायरल, पाकिस्तान को कर दिया ट्रोल
टीम इंडिया ने 88 रनों से जीता मैच
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए थे. टीम इंडिया की तरफ से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा ऋचा घोष ने 35 और जेमिमा ने 32 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए डिआना बैग ने 10 ओवर मे 69 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे.
इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 159 रनों पर ही सिमट गई थी. पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं. इसके अलावा नटालिया परवेज ने 33 रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें:-जीतकर भी Playing 11 में बदलाव करेंगी कप्तान हरमनप्रीत कौर? मैच के बाद दिया बड़ा हिंट