पाकिस्तान टीम अभी तक इस वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एक मैच खेल चुकी है. जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को ये मैच बांग्लादेश ने हराया था. अब पाक टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है.
IND W vs PAK W CWC 2025 Live Score in Hindi: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में आज छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. एशिया कप 2025 के बाद अब एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं, लेकिन इस महिलाओं के बीच मुकाबला होगा.
एशिया कप 2025 में तो टीम इंडिया ने 3 बार पाकिस्तान के पटखनी दी थी और फाइनल में भी हराकर खिताब पर कब्जा किया था. अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल करना चाहेगी.
1 मैच जीत चुकी टीम इंडिया
वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच श्रीलंका के साथ 30 सितंबर को खेला था, जिसको टीम इंडिया ने 59 रनों से जीत लिया था. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया चौथे पायदान पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा की कप्तानी जाने से छलका दिग्गज का दर्द, शुभमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात
पाकिस्तान को पहली जीत की तलाश
पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में खराब शुरुआत रही है. पहले ही मैच में टीम को बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2025 में अपनी पहली जीत की तलाश है.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W Head To Head: पाकिस्तान पर लगा है 11-0 का ‘कलंक’, वनडे में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच वनडे में अब तक 11 मैच हुए हैं. बता दें कि भारतीय टीम ने सभी 11 मैच जीते हैं. अब तक पाकिस्तान उन्हें हरा नहीं पाया है. आज भी नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. मैच के लिए टॉस 2:30 बजे होगा. अगर टॉस के समय बारिश होती है तो फिर देरी से मैच शुरू हो सकता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलंबो में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. बीते दिन यहां ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.
वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ कोलंबो में खेलने वाली है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंचना चाहेगी.