IND vs ZIM: साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) अपने नाम कर लिया है। टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं। ये सीरीज 6 जुलाई से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं। ऐसे में सभी के मन एक सवाल है कि वो भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज को कहां पर देख सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि इस सीरीज को फैंस कहां पर देख सकते हैं।
यहां देख सकते हैं मैच
भारत बनाम जिम्बाब्वे मैचों के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इन मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल/तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर किया जाएगा। अगर ऑनलाइन मीडियम की बात करें तो आप इस सीरीज को सोनी लिव ऐप पर देख सकते है। ऑनलाइन देखने के लिए आप को सोनी लिव एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
यहां देखें सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20I – शनिवार, 6 जुलाई
दूसरा टी20I – रविवार, 7 जुलाई
तीसरा टी20I – बुधवार, 10 जुलाई
चौथा टी20I – शनिवार, 13 जुलाई
पांचवां टी20I – रविवार, 14 जुलाई
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।
ये भी पढ़ें – रोहित-विराट की जोड़ी का क्या होगा अगला प्लान, जय शाह ने कर दिया ऐलान!
ये भी पढ़ें – RCB ने चुना टीम का नया मेंटर और बल्लेबाजी कोच, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें – क्या अगले T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी 24 टीमें? ICC ने कर दिया साफ