IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में पांच मैचों की टी 20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे 42 रन से हरा दिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 को अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक ऐसा छक्का लगाया जो मैदान के बाहर चला गया।
संजू सैमसन ने लगाया 110 मीटर का सिक्स
टीम इंडिया की पारी के दौरान 2वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू ब्रेंडन के ओवर में स्ट्रैट सिक्स मारा था। उन्होंने 110 मीटर का लंबा सिक्स मारा। उनके इस शॉट की वजह से गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई। इसके बाद अंपायर को नई गेंद भी मांगनी पड़ी।
संजू सैमसन ने खेली शानदार पारी
इस मैच में संजू सैमसन 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया एक बड़े स्कोर पहुंच सकी। उन्होंने संकट में फंसी टीम इंडिया को पराग के साथ मिलकर संभाला था और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
Here it is ❤️🔥
The 110M six by Sanju Samson 🤯
And he makes it look so easy 🤤pic.twitter.com/RqXue5PieA
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) July 14, 2024
भारत ने हासिल की जीत
इसे पहले जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन संजू ने बनाए। 168 रन के स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 125 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया के लिए मुकेश कुमार ने चार विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: ‘घरेलू क्रिकेट वास्तव में…’ यशस्वी जायसवाल का बड़ा बयान; सामने आया Video
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: हरारे में आज गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मिलेगा फायदा, यहां देखें पिच रिपोर्ट