---विज्ञापन---

IND vs ZIM: गिल-यशस्वी ने बनाए ये 5 बड़े रिकार्ड्स, विराट, रोहित और धवन जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल

गिल और यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी की दम पर टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद दिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रिकार्ड्स की लाइन लगा दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 13, 2024 21:55
Share :
Amazon Prime Day Sale Offers

IND vs ZIM: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज का चौथा मैच हरारे में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी है। टीम इंडिया ने बनाए ये बड़े रिकार्ड्स

इन टीमों ने बिना विकेट खोए टी 20 में किया है 150 से ज्यादा के स्कोर का पीछा

टीम स्थान साल लक्ष्य
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड कराची 2022 200
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हैमिलटन 2016 169
इंग्लैंड बनाम भारत एडिलेड 2022 169
भारत बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2024 153
पाकिस्तान बनाम भारत दुबई 2024 152

सबसे ज्यादा बॉल शेष रहते 150 लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम

शेष बॉल विपक्षी टीम जगह साल लक्ष्य
28 ज़िम्बाब्वे हरारे 2024 153
26 बांग्लादेश राजकोट 2019 154
26 अफगानिस्तान इंदौर 2024 173
18 वेस्ट इंडीज लॉडरहिल 2023 179
17 श्रीलंका धर्मशाला 2022 184

T20I रन-चेज़ में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)

रन बल्लेबाज विपक्षी टीम स्थान साल
165 यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023
156* यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल जिम्बाब्वे हरारे 2024
130 शिखर धवन और ऋषभ पंत वेस्टइंडीज चेन्नई 2018
123 रोहित शर्मा और केएल राहुल इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफर्ड 2018

T20I में भारत के लिए 150 से अधिक की ओपनिंग

रन बल्लेबाज विपक्षी टीम स्थान साल
165 रोहित शर्मा और केएल राहुल श्रीलंका इंदौर 2017
165 यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023
160 रोहित शर्मा और शिखर धवन आयरलैंड डबलिन 2018
158 रोहित शर्मा और शिखर धवन न्यूजीलैंड दिल्ली 2017
156* यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल जिम्बाब्वे हरारे 2024
  • यह भारत की टी 20 में दस विकेट से दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे को ही दस विकेट से 2016 हराया था।

जिम्बाब्वे के पास सम्मान बचाने का मौका

---विज्ञापन---

पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़ता बना ली है। ऐसे में जिम्बाब्वे के पास आखिरी मैच में जीत हासिल करने के बाद सम्मान बचाने का मौका है। अगर भारत आखिरी मैच को जीत लेती है तो वो सीरीज में को 4-1 से अपना नाम कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, BCCI ने किया बड़ा ऐलान 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SL: कहां देख सकेंगे भारत-श्रीलंका सीरीज के मैच? यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 13, 2024 09:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें