IND vs WI: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के खत्म होने के फौरन बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरी है. जहां पर टॉस हारने के कारण टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की. फाइनल के सिर्फ 3 दिनों के बाद बुमराह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरे. जहां पर बुमराह ने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ बुमराह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. बूम-बूम ने दिग्गज कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में बुमराह ने जैसे ही तीसरा विकेट अपने नाम किया तो उन्होंने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में उनके 50 विकेट हो गए. इसी के साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय सरजमीं पर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (149 विकेट) और रवींद्र जडेजा (94 विकेट) ने भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा किया है. इन दोनों ही गेंदबाज स्पिनर हैं, जिसके कारण ही बुमराह तेज गेंदबाजों की रेस में नंबर 1 पर हैं. बुमराह ने घरेलू मैदान पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 50 विकेट लेने का कारनामा किया है.
🚨 BUMRAH – JOINT FASTEST TO COMPLETE 50 WICKETS AT HOME BY INDIAN PACERS 🚨 pic.twitter.com/O8yX5GEXq2
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: फाइनल की हार को नहीं भुला पा रहे हैं पाकिस्तानी, अब दिग्गज खिलाड़ी की दिखी बौखलाहट
कपिल देव का बुमराह ने तोड़ा रिकॉर्ड
बूम-बूम बुमराह ने घरेलू मैदान की 24वीं पारी में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं. इस मामले में उन्होंने जवागल श्रीनाथ की बराबरी की है. दिग्गज कपिल देव ने ये कारनामा 25 पारियों में किया था. वहीं इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने ऐसा 27वीं पारी में किया था. हालांकि गेंदों के मामले में बुमराह नंबर 1 पर है. घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने के लिए बुमराह ने 1747 गेंदे फेंकी हैं. साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने 49 टेस्ट मैच में कुल 222 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें उनके 15 बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक है युवराज सिंह का दूसरा चेला, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के उड़ाए होश