IND vs SL Suryakumar Yadav Hardik Pandya: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है। 27 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए कप्तान के रूप में कई नाम सामने आए हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। उनके स्थान पर कप्तान की तलाश जारी है। उप-कप्तान हार्दिक पांड्या रोहित के बाद सबसे बड़े दावेदार बने हुए थे, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। सूर्या का नाम अचानक चर्चा में क्यों आया और वे कप्तानी के दावेदार कैसे बन गए। आइए जानते हैं…
हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर इश्यूज नहीं
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या की फिटेनस को लेकर कुछ इश्यूज हैं, जिसकी वजह से उन्होंने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज से रेस्ट लेने का फैसला लिया है। पिछले साल वह फिटनेस को लेकर कई मैच मिस कर चुके हैं, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें कोई समस्या नहीं थी। ऐसे में अब जो दावा सामने आया है, उसमें कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को फिटनेस की कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि वे व्यक्तिगत कारणों से वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं जाना चाहते।
Both Gambhir and Agarkar spoke to Hardik Pandya this evening about the change of plan and explained to him about appointment of Suryakumar Yadav as long-term captain in T20Is. pic.twitter.com/E8COY6Pf0r
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) July 16, 2024
---विज्ञापन---
सूर्या लंबे समय तक बने रहेंगे कप्तान
ये भी पता चला है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या से कप्तानी में बदलाव के बारे में बात की है। संभवतया पांड्या को सूर्यकुमार यादव के लंबे समय तक कप्तान रहने के बारे में बता दिया गया है।
Who is a good choice for indian cricket team T20 captaincy?
Like for –#SuryakumarYadav
Retweet – #HardikPandya#INDvsSL pic.twitter.com/a6rBpinmSp— Tr Deeparam Dukiya (@Deeparamdukiya5) July 17, 2024
UPDATE 🚨
A look at the revised schedule for #TeamIndia‘s upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
पूरी तरह से फिट हैं हार्दिक पांड्या
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा- “हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने वनडे सीरीज से निजी कारणों से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। इस बात की पूरी संभावना है कि सूर्यकुमार न केवल श्रीलंका सीरीज, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम के संभावित कप्तान होंगे।”
ये भी पढ़ें: Video: कब तक टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे मोहम्मद शमी? सामने आया ये बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: रोहित शर्मा की वापसी पर बड़ा अपडेट, फैंस को मिलने वाली है…
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर ODI और T20I में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, सामने आया बड़ा अपडेट