IND vs SL Pallekele Stadium Average Score T20: भारत-श्रीलंका के बीच शनिवार को टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले के स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी तो वहीं श्रीलंका की कप्तानी चेरिथ असलांका करेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाया है। अब भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों के साथ इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ रन बनने की उम्मीद की जा रही है। आइए आपको बताते हैं कि पल्लेकेले की पिच पर औसतन कितने रन बन सकते हैं।
पल्लेकेले में कितने बन सकते हैं रन?
पल्लेकेले की पिच को अच्छी बल्लेबाजी के लिए मुफीद माना जाता है। यहां 2016 से अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर करीब 180 के आसपास रहा है। इस मैदान पर पिछले 8 साल में 7 मैच खेले गए हैं। जानकारी के अनुसार, विकेट बल्लेबाजों के लिए अच्छा होगा, लेकिन यह तेज और स्पिन दोनों के लिए मददगार होगा।
𝗣𝗮𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗼𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗯𝗮𝘁𝗼𝗻 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗰𝗹𝗮𝘀𝘀 & 𝗴𝗿𝗮𝗰𝗲! 📝
To,
Gautam Gambhir ✉---विज्ञापन---From,
Rahul Dravid 🔊#TeamIndia | #SLvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/k33X5GKHm0— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
Hey you fielding drill – How so fun 😄😎
Quite a vibe in the group in this fun session at Kandy 🤙#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/nIaBOnM8Wy
— BCCI (@BCCI) July 26, 2024
श्रीलंका को एक के बाद एक लगे झटके
बता दें कि इस सीरीज से पहले श्रीलंका को एक के बाद एक कई झटके लग चुके हैं। शनिवार सुबह बिनुरा फर्नांडो को अस्पताल में एडमिट कराने की खबर सामने आई। उनकी जगह रमेश मेंडिस को स्टेंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं चोट के चलते नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा को भी बाहर कर दिया गया है। गौरतलब है कि गौतम गंभीर के लिए हेड कोच के रूप में ये पहली टी-20 सीरीज होगी। वह हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त किए गए थे। टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में वह विराट कोहली के साथ नजर आएंगे। वनडे के कप्तान रोहित शर्मा होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद , मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: IND Vs SL: फ्री में इस ट्रिक से देख सकेंगे भारत-श्रीलंका सीरीज के मैच, यहां जानें पूरी डिटेल
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड:
चेरिथ असलांका (कप्तान), दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालगे, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो (रमेश मेंडिस, स्टैंडबाय खिलाड़ी)
ये भी पढ़ें: केवल इंजन बदला है और बोगियां वही हैं, सूर्यकुमार यादव प्रेस कांफ्रेंस में हार्दिक पर क्या बोले?
ये भी पढ़ें: ‘भारतीय क्रिकेट टीम आए पाकिस्तान, हम अच्छे लोग हैं’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की अपील
ये भी पढ़ें: एक गेंद पर 2 विकेट, क्रिकेट में क्या ऐसा संभव है?
ये भी पढ़ें: ‘हाय रे किस्मत’ पहले ही मैच में मिली बदनामी, तोड़ा क्रिकेट में 90 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: मैदान पर हार्दिक ने पकड़ी सूर्यकुमार यादव की गर्दन, सामने आया गौतम गंभीर का रिएक्शन