Virat Kohli Boundary Suryakumar Yadav Catch: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सूर्यकुमार यादव का अद्भुत कैच चर्चा में बना हुआ है। इस कैच को जहां कई दिग्गज अब तक के सबसे बेहतरीन कैच में से एक बता चुके हैं, तो वहीं कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। लगता है उन्हें शायद भारत की जीत पच नहीं रही है। इसलिए इस कैच को लेकर लगातार सवाल कर रहे हैं। अब वे इस कैच से जुड़ा नया बवाल सामने आया है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है…
विराट कोहली के चौके का वीडियो वायरल
दरअसल, सूर्या के कैच को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने जहां बॉल को कैच कर बाहर की ओर फेंका, वहां पहले बाउंड्री कुशन था, लेकिन ये विराट कोहली के चौके को रोकने की कोशिश में अपनी मूल जगह से हट गया। इसलिए कुछ लोग विराट कोहली के चौके को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। हालांकि भारतीय फैंस का इस पर कहना है कि अगर साउथ अफ्रीका के फील्डर ने इसे हटाया तो इसमें विराट कोहली का क्या दोष है। फैंस का ये भी कहना है कि विराट कोहली का ये चौका मैच शुरू होते ही पहले ही ओवर में आया था। ऐसे में अगर ऐसा हुआ भी होगा तो दोनों टीमों को इसका फायदा मिला होगा।
So that catch was possible bcz of Virat Kohli pic.twitter.com/unYGFmWfmV
— abhi (@82AtTheG) July 8, 2024
---विज्ञापन---
So that catch was possible bcz of Virat Kohli pic.twitter.com/unYGFmWfmV
— abhi (@82AtTheG) July 8, 2024
क्या कहता है नियम?
दूसरी ओर खेल के नियम 19.3 का हवाला देकर ये भी कहा जा रहा है कि अगर यदि बांउड्री को चिह्नित करने के लिए इस्तेमाल की गई कोई ठोस वस्तु किसी भी कारण से हिल जाती है, तो बाउंड्री को उसकी मूल स्थिति में माना जाना चाहिए। इस तरह देखा जाए तो जहां सूर्या ने कैच लिया, वहां इसे कैच नहीं माना जाना चाहिए था। ये छक्का होना चाहिए था। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने ये कैच आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर लिया था। बाउंड्री के बेहद करीब लिए गए इस कैच पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर आउट हुए थे। उसके बाद भारतीय टीम ने मैच पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया।
ये भी पढ़ें: OMG! इतना ऊंचा छक्का, आंद्रे रसेल ने निकाल दी पाकिस्तानी गेंदबाज की हवा; कुतुब मीनार से भी ऊंचा सिक्स
ये भी पढ़ें:- Video: गौतम गंभीर बने कोच, तो इन 5 खिलाड़ियों की वनडे टीम में हो सकती है एंट्री